12 अगस्त 2023 भराड़ी
जनक राज शर्मा
ग्राम पंचायत व गांव भपराल के रोहितेश कुमार का दो मंजिला स्लेटनुमा मकान भारी वर्षा के चलते शुक्रवार रात को गिर गया । जिसमें रसोई घर का सामान और एक कमरे में लगे बिस्तर सहित सारा सामान दब गया । जबकि परिवार के लोग दूसरे कमरे में सो रहे थे । तब यह हादसा हुआ । बहुत ही गरीब परिवार है ।
ग्राम पंचायत प्रधान प्रकाश चंद ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया कि यह एक गरीब परिवार है और उनकी उचित सहायता करने का सरकार व प्रशासन से आग्रह किया जाता है । राजस्व विभाग से पटवारी ने मौके का जायजा लिया और पंचायत प्रतिनिधियों ने भी मौका देखा ।