11 अगस्त 2023, भराड़ी
जनक राज शर्मा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय हटवाड़ में भारत स्काउट एण्ड गाईड के तत्वाधान में वन महोत्सव मनाया गया । जो कि विद्यालय के प्रधानाचार्य दिलीप सिंह की अगुवाई में आयोजित किया गया । जिस में स्थानीय पंचायत हटवाड़ के प्रधान राजेन्द्र सिंह विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे । उन्होंने स्काउटस एण्ड गाईडस को पौधा रोपण के लिये सहयोग किया ।स्काउटस ने पौधारोपण के साथ साथ जन जागरूकता हेतु विद्यालय से गलाही तक रैली निकाली एवम नंगी धरती करे पुकार पेड़ लगाकर करो श्रृंगार /पेड़ लगाये एकबार लाभ पाये बार बार / पेड़ लगाओ पेड़ लगाओ धरती को हराभरा बनाओ आदि नारे लगा कर जन जागरण किया । जिला समन्वयक वृद्धिं बिलासपुर रमेश कुमार शास्त्री ने वृक्षो के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि वृक्ष हमे वायु , जल , आयु व फल- फूल लकड़ी आदि प्रदान करते हैं । अतः हमे पेड़ लगाने चाहिए ।
गाईड कैप्टन मती देवी ने भी स्काउटस गाईडस के साथ अनार , जामुन के फलदार पौधे लगाये । प्रधानाचार्य दलीप सिहं ने भी वनों के महत्व से बच्चों को अवगत करवाया और पौधों की देखरेख करने पर जोर दिया ।