10 अगस्त 2023 भराड़ी
जनक राज शर्मा
मेरी माटी मेरा देश एवं आजादी का अमृत महोत्सव अभियान के अंतर्गत अमर ज्योति संस्कृतिक कला मंच घुमारवीं द्वारा झंडुता विकासखंड के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला झंडुता में देशभक्ति से ओतप्रोत कार्यक्रम प्रस्तुत किया ।
कार्यक्रम में पाठशाला के उप प्रधानाचार्य डॉक्टर केशव शर्मा बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए । उन्होंने इस अवसर पर बच्चों को स्वतंत्रता सेनानियों के जीवन और कार्यों के प्रति जानकारी प्राप्त करने का आवाहन किया । उन्होंने कहा कि हम उन गुमनाम स्वतंत्रता सेनानियों के बारे में भी जानकारी प्राप्त करें । जिनके बलिदानों से हमें आजादी मिली ।
मंच की प्रभारी अमरावती मोहिला ने बताया कि उत्तर क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र पटियाला के सौजन्य से यह कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया ।