10अगस्त ,नेरचौक

देश पर अपनी जान न्योछावर करने वाले देश के वीरों की याद में मेरी माटी मेरा देश ‘ अभियान के तहत राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बाल भंगरोटू में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उतर क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र पटियाला के सौजन्य से आयोजित देशभक्ति के इस कार्यक्रम को 9 अगस्त से 13 अगस्त तक मंडी जिला के सभी खंडों में मांडव्य कला मंच द्वारा आयोजित किया जा रहा है।
मिट्टी को नमन , वीरों का वंदन तथा देश के लिए बलिदान देने वाले वीरों को समर्पित अभियान के उपलक्ष में मांडव्य कला मंच के बैनर तले जिला मंडी के चुनींदा कलाकारों ने देश भक्ति के तरानों से छात्र-छात्राओं व अध्यापक वर्ग में खूब जोश भरा। कार्यक्रम का संयोजन व मंच संचालन करते हुए विख्यात संस्कृति कर्मी व एंकर कुलदीप गुलेरिया ने अमर शहीदों, स्वतंत्रता सेनानियों और वीर सपूतों की कुर्बानियों के समर्पण को याद कर पूरे वातावरण को देशभक्ति के रंग में रंग दिया । इस मौके पर कलाकारों द्वारा गाए गए ए मेरे वतन के लोगों, कर चले हम फिदा जानो तन साथियो, जहां डाल डाल पर सोने की चिड़िया, मेरा रंग दे बसंती चोला जैसे देश भक्ति गीतों से पूरा परिसर गूंज उठा। इस मौके पर कुलदीप गुलेरिया व अन्य कलाकारों राजेश , पंकज, श्रेया, काजल, रजनी, दीक्षा ने देशभक्ति के तराने गाकर धूप में बैठे बच्चों व अध्यापकों में देशभक्ति का ऐसा जनून भर दिया मानो उन्हें तेज धूप का एहसास ही न हो रहा हो। इस अवसर पर सभी ने गुलामी की मानसिकता को जड़ से निकाल फेंकने, देश की समृद्ध विरासत पर गर्व करने तथा देश की रक्षा करने वालों का सम्मान व भारत को 2047 तक विकसित देश बनाने का सपना साकार करने के लिए शपथ भी ली। इस मौके पर विद्यालय की प्रधानाचार्य माया गुलेरिया ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि इस कार्यक्रम के द्वारा एक बार फिर से सभी का सोया हुआ देशभक्ति का जनून जाग उठा है। उन्होंने बच्चों से कहा कि अपने कर्तव्यों का सच्चे मन से पालन करना ही सच्ची देशभक्ति और वीर शहीदों के लिए सच्ची श्रद्धांजलि है। इस मौके पर कुलदीप गुलेरिया ने बच्चों भारत माता की जय के नारेे भी लगवाए। उन्होंने इस मौके पर कहा कि कोई भी व्यक्ति अपनी देश की मिट्टी के साथ सैल्फी लेकर 9 से 13 अगस्त तक merimati.gov.in पर और 13 से 15 अगस्त तक अपने घर पर तरंगा लहराते हुए सैल्फी लेकर harghartirnga.com पर मेल कर सकते हैं। इससे पूर्व एक ऐसा ही कार्यक्रम गोपालपुर (सरकाघाट) खंड का राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला धनेड़ (पटड़ीघाट) में प्रधानाचार्य संजीव ठाकुर की अध्यक्षता में आयोजित किया गया कार्यक्रम में पंचायत प्रतिनिधियों ने भी भाग लिया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *