दसेहड़ा स्कूल के छात्रों ने किया पौधरोपण
लेदा 10 अगस्त 2023
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला दसेहड़ा में आज “मेरी माटी मेरा देश” अभियान के तहत पौधारोपण किया गया। इस कार्यक्रम में स्कूल के के कार्यवाहक प्रधानाचार्य संजय राणा के साथ दसेहड़ा पंचायत प्रधान कुलदीप ठाकुर व समस्त स्कूल स्टॉफ भी मौजूद रहे। पौधारोपण के इस कार्यक्रम के बाद दसेहडा के ही स्थानीय निवासी देशराज द्वारा पुरातत्व विभाग की तरफ से कक्षा एक से कक्षा बाहरवीं तक के छात्र-छात्राओं के लिए पुरातन वस्तुओं की दिलचस्प प्रदर्शनी लगाई गई। सभी विद्यार्थियों ने इस प्रदर्शनी का भरपूर आनंद लिया। प्रदर्शनी में पुराने सिक्के, पुराने समय मे प्रयोग होने वाली चीजें जैसे आटा चक्की, ऊन कातने का फांगु, मधानु, पेड़ू, पत्थर का शेर बट्टी, ओखली आदि बच्चों को दिखाए गए। इस तरह इस अभियान को सफलतापूर्वक आयोजित किया गया।
फोटो 1: पौधरोपण करते हुए दसेहडा स्कूल के छात्र
फोटो 2 लेदा: स्कूल में लगाई गई प्रचीन वस्तुओं की प्रदर्शनी