9 अगस्त 2023
घुमारवीं विधानसभा क्षेत्र के विधायक राजेश धर्मानी ने उद्यान विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा की इस पर विभागीय अधिकारियों ने बताया कि एचपी शिवा परियोजना के तहत 15 कलस्टर घुमारवीं खंड घुमारवीं में चयनित किए गए हैं जिससे लगभग 150 हेक्टेयर भूमि पर चरणबद्ध तरीके से माल्टा अमरुद लीची व अनार आदि फलों के संघन बगीचे लगाए जाएंगे तथा इन बगीचों में टपक सिंचाई का प्रावधान भी किया जाएगा । इस पर अधिकारियों ने बताया कि इस परियोजना से जुड़ने के लिए किसानों का काफी रुझान सामने आ रहा है ।इसके अतिरिक्त विधायक महोदय ने विभागीय द्वारा चलाई जा रही अन्य योजनाओं एकीकृत बागवानी विकास परियोजना मुख्यमंत्री मधु विकास योजना महक पुष्प क्रांति योजना प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना बागबानी विकास योजना इत्यादि इन सभी स्कीमों की समीक्षा की
और विभागीय अधिकारियों को यह निर्देश दिए कि सरकार के द्वारा चलाई जा रही इन सभी परियोजनाओं का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार तथा लोगों को इनका लाभ पहुंचाया जाए ताकि लोग इन परियोजनाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाकर अपनी आर्थिक स्थिति को मजबूत कर सकें
इस अवसर पर विभागीय अधिकारियों में विषय विशेषज्ञ डॉक्टर अभिषेक विशिष्ट तथा उद्यान विभाग अधिकारी सुरेंद्र सिंह इस बैठक में उपस्थित रहे