6 अगस्त 2023, घुमारवीं
घुमारवीं विधानसभा क्षेत्र के विधायक राजेश धर्माणी ने लोक निमार्ण विश्राम गृह परिसर घुमारवीं में पौधा रोपण किया तथा लोगो को फ़लदार पौधों का वितरण किया ।इस अवसर पर उपायुक्त बिलासपुर आबिद हुसैन सादिक तथा उप मंडल अधिकारी गौरव चौधरी उपस्थित रहे । उन्होने अमरुद ,लीची ,सेब, निम्बू , जामुन आदि पौधे लोगों को बाटे।
उन्होने कहा की लोक निमार्ण विश्राम गृह घुमारवीं परिसर का सौंदर्यीकरण करने के लिए फलदार तथा सजावटी पौधे लगाए । उन्होंने आमजन से ज्यादा से ज्यादा पेड़ पौधे लगाने का आवाहन किया जिससे धरा हरी-भरी रह सके तथा प्रगति के लिए मनुष्य के द्वारा किया जा रहे विकास के साथ संतुलन बना रहे तथा हमारी आने वाली पीढ़ियां आराम से अपना जीवन व्यतीत कर सके ।
धर्माणी ने कहा कि हमें अपने घर के आसपास सभी किस्म के फलदार पौधे लगाने चाहिए। उन्होने कहा कि वातावरण को स्वस्थ और स्वच्छ रखने में पौधों का विशेष महत्त्व होता है। सिर्फ यही नहीं घर में एवरग्रीन प्लांट (हमेशा हरे-भरे रहने वाले पौधे) लगाने से प्रदूषण कम होता है, घर के अंदर की हवा प्यूरिफाई होती है और हमें सांस लेने के लिए शुद्ध हवा मिलती है। वैसे तो बहुत से इनडोर और आउटडोर प्लांट्स हैं, जिन्हें न केवल बालकनी और छत, बल्कि बिना धूप वाली जगहों पर भी लगाए जा सकते हैं। लेकिन ज्यादातर लोगो को ऐसे प्लांट्स लगाने चाहिए जो सालभर हरे भरे रहे चूंकि शहरों में जगह की कमी के कारण लोग अपने गार्डनिंग के शौक को पूरा करने के लिए बालकनी, टैरेस और गेट पर गमलों में पौधे लगाने चाहिए।
इस अवसर पर विभिन्न विभागों के अधिकारी तथा कर्मचारी उपस्थित थे ।