बाशिंग में सूत्रधार संस्था ने किया पौधारोपण
पंचायत, जल शक्ति विभाग और संस्था मिलकर करेगी संरक्षण
5 अगस्त 2023 ,कुल्लू
बी शर्मा
जिला कुल्लू के मुख्यालय के साथ लगते ग्राम पंचायत बाशिंग में ब्यास नदी के किनारे बिहाल में सूत्रधार कला संगम संस्था के द्वारा पौधारोपण किया गया। तो वही इस अवसर पर यह निर्णय लिया गया कि बाशिंग पंचायत, जल शक्ति विभाग और संस्था के द्वारा मिलकर इन सभी पौधों का संरक्षण किया जाएगा। इससे पहले भी यहां पर डेढ़ सौ देवदार के पौधे लगाए गए थे और संस्था के प्रयासों से सभी पौधे अब यहां पर पेड़ का रूप ले चुके हैं। वहीं बाशिंग पंचायत के खाली पड़े इलाकों में भी अब संस्था के द्वारा पौधारोपण का कार्यक्रम चलाया जाएगा। सूत्रधार कला संगम संस्था के अध्यक्ष दिनेश सेन ने बताया कि 5 साल पहले बाशिंग पंचायत के बिहाल में संस्था के द्वारा पौधारोपण की शुरुआत की गई थी। जो पूरी तरह से सफल रही है। अब इस पौधरोपण कार्यक्रम में जल शक्ति विभाग का भी सहयोग मिल रहा है। अब यहां पर पूरे बिहाल परिसर की सफाई की गई और यहां पर नए पौधे भी लगाए गए हैं। इन सभी पौधों का संरक्षण भी सभी लोगों के द्वारा मिलकर किया जाएगा ताकि इस पूरे इलाके को हरा-भरा बनाया जा सके। अध्यक्ष दिनेश सेन ने बताया कि पर्यावरण संरक्षण आज पूरे विश्व के लिए चिंता का विषय बना हुआ है। ऐसे में पौधारोपण अभियान चलाया जाएगा। इसके अलावा कुल्लू विभिन्न इलाकों में लोगों को पर्यावरण के बारे में विशेष रूप से जागरूक किया जाएगा। ताकि जिला कुल्लू को हरा भरा बनाए रखने में सभी लोग अपना सहयोग दें सके।