ढलयाणी के वेद प्रकाश शर्मा का सेवानिवृत्ति पर घर पहुंचने पर परिवारजनों , रिश्तेदारों व ग्रामीणों ने किया भव्य स्वागत

5 अगस्त 2023 भराड़ी
जनक राज शर्मा

उप तहसील भराड़ी के तहत ग्राम पंचायत सलाहों के गांव ढलयाणी के वेद प्रकाश शर्मा की सेवानिवृत्ति पर घर पहुंचने पर उनका परिवारजनों , रिश्तेदारों व ग्रामीणों द्वारा भव्य स्वागत किया गया । सभी लोगों ने उन्हें हारों , शाल टोपी व अन्य उपहारों सहित सम्मानित किया । लगभग 32 वर्ष आसाम राइफल में अपनी सेवाएं दी । वेद प्रकाश शर्मा वारंट ऑफिसर / साइफर के पद पर आसाम राइफल में अपनी सेवाएं दे रहे थे । जोकि 31 जुलाई को उनकी सेवानिवृत्ति हुई और 4 अगस्त को घर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया । घर में धाम का आयोजन किया गया और रात को तुंबे वाले भजन का आयोजन भी किया गया। भजन मंडली में शिवदयाल एंड पार्टी और जगन्नाथ शर्मा काकू एंड पार्टी ने शब्द निर्वाण व अन्य भजनों से उपस्थित लोगों को ज्ञान रूपी गंगा पार करवाई । जिसका लोगों ने काफी लुफ्त उठाया और ज्ञान मार्ग के बारे में विस्तृत जानकारी हासिल की । इस मौके पर अमरनाथ शर्मा , डिप्टी कमांडेंट मनोज शर्मा , सीता देवी , अनुराधा शर्मा , ममता शर्मा , अंजू बाला , नीलम शर्मा , रमेश चंद गर्ग , रामप्रकाश, गायत्री देवी, सोमदत्त शर्मा , कपिल देव शर्मा , राकेश शर्मा , संदीप शर्मा , सुभाष जोशी , रवि दत्त, पवन शर्मा , बंशीलाल , अनिल शर्मा , राजेश शर्मा , संजीव शर्मा , अशोक शर्मा, सतीश शर्मा , मनोज कुमार, गरजा राम, दीपशिखा , दियांश शर्मा , पुष्पेन्द्र शर्मा , प्रियंका शर्मा , कृतांजि , नंदिका , बृजलाल , रामपाल , सुशील कुमार , रवि शर्मा , महेंद्र शर्मा सहित अन्य लोग मौजूद रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *