कटराई उपमंडल में जल शक्ति विभाग की योजनाओं को करोड़ों का नुकसान
अब योजनाओं को रिस्टोर करने में जुटे कर्मचारी
5 अगस्त 2023 ,कुल्लू
बी शर्मा
जिला कुल्लू में जुलाई माह में हुई भारी बारिश व बाढ़ के चलते जहां सड़क मार्ग बुरी तरह से प्रभावित हुए। तो वहीं सिंचाई व पेयजल योजनाओं को भी करोड़ों रुपए का नुकसान हुआ है। हालांकि घाटी में मौसम के साफ होते ही सड़क व पानी की स्कीम को अब रिस्टोर किया जा रहा है। लेकिन अभी भी कई ऐसे सड़क मार्ग व पानी की स्कीम है जो पूरी तरह से रिस्टोर नहीं हो पाई है। जिला कुल्लू के कटराई उप मंडल में भी जल शक्ति विभाग के सभी पेयजल व सिंचाई योजनाएं बाढ़ की चपेट में आ गई और विभाग को इससे करोड़ों का नुकसान हुआ है। ऐसे में जल शक्ति विभाग के द्वारा लोगों को राहत देने के लिए पेयजल योजनाएं तो शुरू कर दी गई है। लेकिन उन्हें स्थाई रूप से ठीक करने के लिए अभी भी काफी समय लगेगा। जिसके चलते लोगों को अभी भी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा। जल शक्ति विभाग के कर्मचारी भी लगातार दुर्गम इलाकों में जाकर योजनाओं को ठीक करने में जुटे हुए हैं। ऐसे में बार-बार खराब हो रहा मौसम विभाग के इस काम को प्रभावित कर रहा है। कटराई उपमंडल जल शक्ति विभाग के सहायक अभियंता योगेश ठाकुर ने बताया बाढ़ और बारिश के चलते सभी योजनाएं बुरी तरह से प्रभावित हुई है। फिलहाल टेंपरेरी तौर पर लोगों को पीने का पानी उपलब्ध करवाया जा रहा है। लेकिन सभी योजनाओं को ठीक करने में अभी समय लगेगा। क्योंकि बार-बार मौसम खराब हो रहा है और इससे जल शक्ति विभाग का कार्य भी प्रभावित हो रहा है। जल शक्ति विभाग के कर्मचारी लगातार योजनाओं को रिस्टोर करने में जुटे हुए हैं और आने वाले दिनों में अगर मौसम साफ रहा। तो सभी योजनाएं सुचारू रूप से काम करना शुरू कर देगी।