मुंडखर चौक पर बाइक और कार के बीच जोरदार टक्कर
4 अगस्त 2023
उपमंडल भोरंज के मुंडखर चौक पर वीरवार देर शाम को एक बाइक और कार के बीच जोरदार टक्कर हो गई। जिसमें बाइक व कार को काफी नुकसान हुआ है। बाइक सवार करण कुमार 17 वर्षीय पुत्र राजिंद्र कुमार अन्य युवक गांव नैली डाकघर मूंडखर से जो लदरौर की तरफ जा रहे थे व कार सुजानपुर की बताई जा रही है जो जाहू की तरफ जा रही थी। कि मुंडखर चौक पर बाइक व कार में टक्कर हो गई जिससे बाइक सवार दोनों युवक घायल हुए हैं। स्थानीय लोगों के सहयोग से घायलों को उपचार के लिए भोरंज सिविल अस्पताल पहुंचाया गया। मौके पर जाहू पुलिस ने पहुंच कर छानबीन कर कार्यवाही कर रही है।
