02 अगस्त 2023 उपायुक्त की अध्यक्षता में जिला वन संरक्षण अधिनियम समिति की बैठक का आयोजन किया गया जिले में 51 मामलों पर की गई विस्तृत चर्चा उपयुक्त लाहौल स्पीति राहुल कुमार ने बताया कि जिले से संबंधित एफसीए मामलों पर केलागं उदयपुर काजा उपमंडल पर विस्तृत चर्चा की गई उन्होंने बताया की जिले में कुल 51 मामलें यूजर एजेंसी स्तर के पास लंबित है उन्होंने यूजर एजेंसी एवं अन्य अधिकारियों को एफसीएस से संबंधित मामलों को निपटारा करने के दिशा निर्देश दिए ताकि विकास कार्यों को गति प्रदान हो सके उपायुक्त ने राजस्व एवं सीमा सड़क संगठन वन अधिकारियों लोक निर्माण विभाग शिक्षा विभाग को आपस में बेहतर समन्वय स्थापित करने पर बल दिया ताकि कार्यों को गति मिल सके उन्होंने बताया कि संबंधित अधिकारी गंभीरता के साथ कार्य करें और सामाजिक कार्यों को जल्द से जल्द पूर्ण करने में सहयोग करे उन्होंने कहा कि जिले में जो भी एफसीए मामले वापसी किए जाने हैं उन मामलों को शीघ्र वापिस किया जाऐ बैठक में वन मंडल अधिकारी केलॉन्ग अनिकेत वानवे उप मंडल अधिकारी के लॉन्ग रजनीश शर्मा सीमा सड़क संगठन के अधिकारी तथा अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे