राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला हटवाड़ में मनाया विश्व स्कार्फ दिवस
1 अगस्त 2023 भराड़ी
जनक राज शर्मा
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला हटवाड़ में विश्व स्कार्फ दिवस मनाया गया । जोकि ग्रुपलीडर एवं प्रधानाचार्य दलीप सिहं के नेतृत्व में कार्यक्रम आयोजित किया । जिसमें जिला वृद्वि समन्वयक रमेश कुमार शास्त्री व मति देवी गाईड कैप्टन तथा ज्योति देवी गाईड कैप्टन उपस्थित रहे ।
स्काउट में स्वस्तिक , अनमोल , शिवम , रामसेवक , यमन , अमन शर्मा व गाईड कविता शर्मा , कल्पना , सानिया , समीक्षा भी मौजूद रहे ।
इस अवसर पर जिला वृद्वि समन्वयक रमेश कुमार शास्त्री ने कहा कि भारत स्काउट एण्ड गाईड वैश्विक संगठन है । जिसका उदेद्श्य युवा वर्ग मे देश के प्रति , ईश्वर के प्रति व स्वयं के प्रति कर्तव्य का पालन करना सिखाता है । यह गैर राजनैतिक स्वयंसेवी संस्था है । युवाओं के शारीरिक , मानसिक , सामाजिक व बौद्धिक विकास हेतु सतत प्रयास रत रहता है । इसका ध्येय है तैयार रहे बिना संसाधनों के कैसे विपरीत परिस्थतियों में कैसे अपने अस्तित्व को बचाना है ।