भुंतर एयरपोर्ट पहुंचे केंद्रीय भूतल, परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी

  • कुल्लू -मनाली में बारिश व बाढ़ से हुए नुकसान का लेंगे जायजा,
    मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खु, पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर भी रहे उपस्थित
    1 अगस्त 2023 कुल्लू

बी शर्मा

जिला कुल्लू में बीते दिन माई बाढ़ के चलते जहां सड़कों को खासा नुकसान हुआ है। तो वहीं अब क्षतिग्रस्त सड़कों का जायजा लेने के लिए केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी भुंतर हवाई अड्डा पहुंचे। इस दौरान मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह, लोक निर्माण विभाग मंत्री विक्रमादित्य सिंह और पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर भी उपस्थित रहे। भाजपा कार्यकर्ताओं ने भुंतर हवाई अड्डा में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का स्वागत किया। उसके बाद सड़क मार्ग से केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी बजौरा पहुंचे। जहां पर उन्होंने बाढ़ से क्षतिग्रस्त सड़क का भिननिरीक्षण किया। उसके बाद भुंतर से होते हुए केंद्रीय मंत्री पतलीकुहल तक पहुंचे। जहां पर उन्होंने नेशनल हाइवे के अधिकारियों के साथ हुई बाढ़ से हुए नुकसान का निरीक्षण किया। दोपहर के समय केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के द्वारा नेशनल हाईवे के अधिकारियों के साथ बैठक रखी गई है। जिसमें जिला कुल्लू और मंडी में हुए नुकसान को लेकर चर्चा की जाएगी। उसके बाद पत्रकारों के साथ हुई वार्ता की जाएगी। जिसमें बाढ़ से सड़को को हुए नुकसान के बारे में भी जानकारी दी जाएगी। वहीं जिला कुल्लू कांग्रेस कमेटी का एक प्रतिनिधिमंडल में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के साथ मुलाकात करेगा और यह मांग रखी जाएगी कि फोरलेन के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्र की सड़कों को सुधारने के लिए भी केंद्र से बजट का प्रावधान किया जाए। ताकि सेब सीजन में ग्रामीणों को दिक्कतों का सामना ना करना पड़े।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *