पीएनबी पैडी में वित्तीय साक्षरता शिविर आयोजित 

नेरचौक, 1 अगस्त

पंजाब नेशनल बैंक पैड़ी में वित्तीय साक्षरता जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें पंजाब नेशनल बैंक मंडी के समन्वयक हरि सिंह कौंडल ने बैंक में आए उपभोक्ताओं को डिजिटल बैंकिंग और सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न प्रकार की योजनाओं की जानकारी प्रदान की। 

हरि सिंह कौंडल ने डिजिटल बैंकिंग की विस्तृत जानकारी प्रदान करते हुए मौजूदा प्रचलन में ऑनलाइन हो रहे फॉड से बचने के लिए किसी को भी अपना ओटीपी ना बताने की सलाह दी। साथ ही विभिन्न प्रकार की योजना जैसे प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, अटल पेंशन योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना, सुकन्या समृद्धि योजना और मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना के बारे में भी अवगत करवाया। इस अवसर पर  शाखा प्रबंधक नीलम भी उपस्थित रही। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *