भूस्खलन से हम्वोट पंचायत के गांव बगेटू की लीला देवी का स्लेटपोश मकान हुआ क्षतिग्रस्त

बिना चौहान
जाहू, 31 जुलाई

ग्राम पंचायत हम्वोट पंचायत के बगेटू गांव की लीला देवी का स्लेटपोश मकान भूस्खलन होने से क्षतिग्रस्त हो गया है। गत दिन हुई भारी बारिश के कारण लीला देवी के दो मंजिला स्लेटपोश मकान की पीछे वाली दीवार अचानक क्षतिग्रस्त हो गई। इस हादसे में किसी भी जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है। जब यह हादसा पेश आया तो परिवार के सभी सदस्य घर के बाहर काम कर रहे थे। सूचना मिलते ही प्रशासन की ओर से संबंधित पटवारी तथा स्थानीय ग्राम पंचायत के प्रधान व उप प्रधान ने का दौरा किया और नुकसान का जायजा लिया। भूस्खलन से पूरे घर को दरारें आ गई है। हालात के मद्देनजर प्रशासन ने पीड़ित परिवार को मकान खाली करने की हिदायत दी है। मकान क्षतिग्रस्त होने से लीला देवी पर पहाड़ टूट पड़ा है। पीड़ित लीला देवी बीपीएल परिवार से संबंधित है। मकान क्षतिग्रस्त हो जाने से लीला देवी का परिवार खुले छत के नीचे रहने के लिए विवश हो गया है। लीला देवी ने बताया कि पाई पाई जोड़ कर बड़ी मुश्किल से यह मकान बनाया था जो भूस्खलन की भेंट चढ़ गया। उन्होंने बताया कि इन्हें पंचायत की ओर से आज तक बीपीएल परिवार होने के बावजूद किसी भी प्रकार की कोई आर्थिक सहायता या मकान नहीं मिला है। पीड़ित परिवार ने मकान की मरम्मत के लिए आर्थिक सहायता प्रदान करने की प्रशासन व सरकार से गुहार लगाई है।

हम्वोट पंचायत के उपप्रधान राकेश कुमार ने कहा कि लीला देवी के मकान की पिछली दीवार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुकी है। मौका करके रिपोर्ट प्रशासन को भेज दी है। प्रशासन से आग्रह है कि पीड़ित परिवार को शीघ्र मुआवजा प्रदान किया जाए।
वहीं पटवार सर्कल कोट के पटवारी रविकांत ने कहा कि उन्होंने लीला देवी के क्षतिग्रस्त हुए मकान का मौका किया। मकान की जर्जर हालत को देखते हुए इन्हें मकान खाली करने की हिदायत दी है। प्रशासन शीघ्र ही पीड़ित परिवार को मुआवजा राशि प्रदान करेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *