दधोल स्कूल में एक दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना का शिविर आयोजित
31 जुलाई 2023 ,भराड़ी
जनक राज शर्मा बरसात की छुट्टियों के बाद आज राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला दधोल में एक दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना का शिविर आयोजित किया गया । जोकि विद्यालय के कार्यकारी प्रधानाचार्य बलदेव धीमान की अध्यक्षता में संपन्न हुआ । पाठशाला में उगी हुई अवांछित घास और झाड़ियों को स्वयंसेवियों ने काटा और कंपोस्ट खाद बनाने हेतु दबा दिया । पाठशाला को शिक्षण के लिए तथा खेल गतिविधियों के लिए तैयार किया । राष्ट्रीय सेवा योजना अधिकारी कुलदीप शर्मा ने बताया कि यह कार्य अति आवश्यक था क्योंकि 1 महीने से पाठशाला बंद रही और पाठशाला परिसर में बहुत ज्यादा घास उग गई थी और जगह-जगह पत्ते गिरे हुए थे । इस कार्यक्रम में पाठशाला के कार्यकारी प्रधानाचार्य बलदेव धीमान तथा समस्त स्टाफ सदस्य भी विशेष रूप से उपस्थित रहे । कार्यक्रम में पाठशाला के एनसीसी विंग के एन ओ मनोज कुमार तथा कैडेट्स ने भी हिस्सा लिया ।
