बाड़ां दा घाट में ठंडे व मीठे पानी की छबील का किया आयोजन
30 जुलाई 2023 ,भराड़ी
जनक राज शर्मा
उप तहसील भराड़ी के तहत बाड़ां दा घाट में ठंडे व मीठे पानी की छबील का आयोजन किया गया । जोकि शाम तक राहगीरों और स्थानीय लोगों ने पानी पिया। जानकारी के अनुसार सुनील कुमार धीमान के 13 वर्षीय पुत्र शौर्य धीमान का कुछ महीने पहले स्वर्गवास हो गया था और उस बच्चे के जन्मदिन पर छबील का आयोजन किया गया । जो कि स्वर्गीय शौर्य धीमान के परिजनों की इच्छा थी कि बच्चे के जन्मदिन पर कुछ ना कुछ किया जाए । ताकि बच्चे की आत्मा को शांति मिल सके और सभी लोगों ने बच्चे की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की ।
इस मौके पर ओम प्रकाश शर्मा , देशराज धीमान , देवराज चौधरी , रिशु , तृप्ता शर्मा , प्रिंस शर्मा , रिंकू ठाकुर , पवन कुमार , अमर सिंह , रिशु , जनक राज शर्मा , काकू , लक्की , सुशील कुमार , धर्म सिंह सहित अन्य लोग मौजूद रहे ।
