जनवादी महिला समिति मंडी का एक प्रतिनिधि मंडल जोनल अस्पताल मंडी मे आपातकालीन वार्ड मे दाखिल सुकेडी पुल पर रेहडी लगाने वाली महिला नगीना से मिला
30.7.2023, मंडी

जबना चौहान

जनवादी महिला समिति मंडी का एक प्रतिनिधि मंडल जोनल अस्पताल मंडी मे आपातकालीन वार्ड मे दाखिल सुकेडी पुल पर रेहडी लगाने वाली महिला नगीना से मिला जिसकी दिनांक 27 जुलाई ,वीरवार को रात के लगभग 10 बजे नगरनिगम के एस.डी.ओ ने बेरहमी से पिटाई की जबकि वह कूडे को लेकर उसके मानसिक रूप से बीमार बेटे से हुए झगड़े का बीच बचाव करने पहुंची थी।जनवादी महिला समिति इस की कडी निन्दा करती है। समिति का मानना है कि किसी को भी किसी पर हाथ उठाने का अधिकार हमारा सँविधान नहीं देता।पर यहां तो एक पुरुष द्वारा महिला की रात के दस बजे पिटाई का मामला है ,वह भी एक कर्मचारी अधिकारी है। यह पूरी तरह से महिला हिँसा का आपराधिक मामला है। हमें ज्ञात हुआ है कि पिछले कल नगीना की तबियत खराब हुई तो वह सिटी चौकी गई थी तो पुलिस वालों ने कहा कि आप खुद अस्पताल जा कर जाँच कराओ जबकि पुलिस विभाग को जानकारी थी कि इसकी मेडिकल रिपोर्ट ठीक नहीं है। अतः महिला समिति मांग करती है कि पिटाई करनेवाले अधिकारी पर महिला हिँसा कानून के अन्तर्गत मामला दर्ज कर कडी कार्रवाई की जाए तथा पुलिस विभाग द्वारा नगीना की बिगडी तबियत को गँभीरता से न लेकर लापरवाही बरतने का सँज्ञान लिया जाए। प्रतिनिधि मँडल मे रेहाना सुनीता, पूनम नीलम व सोनिया इत्यादि थे। कल इस मुद्दे को लेकर महिला समिति एस.पी मँडी से मिलेगी। वीना वैद्य, अध्यक्ष, जैवन्ती ,सचिव। फोन नँ 9805794361

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *