प्राथमिक पाठशाला लढ़यानी की हालत मलबा गिरने से खराब

जनक राज शर्मा,भराड़ी
29 जुलाई 2023

उपतहसील भराड़ी के अंतर्गत ग्राम लढ़यानी स्थित प्राथमिक पाठशाला लढ़यानी की हालत मलबा गिरने से खराब हो चुकी है।पिछले दिनों भारी बारिश में चलते दधोल भराड़ी लदरौर सड़क के कार्य के चलते सड़क की मिट्टी का सारा मलबा स्कूल परिसर में पहुंच चुका है ,जिसके चलते स्कूल परिसर में चलना भी मुश्किल हो गया है,व स्कूल के कमरों में पानी भी भर गया है।जिसके चलते बार बार सड़क निर्माण कम्पनी को बोला गया ,परतुं वो हर बार बात को अनसुना कर रहे है बस कोरे आश्वासन देने अलावा कुछ नही हो रहा ,जिस समय कम्पनी द्वारा सुरक्षा दीवार दी जा रही थी तो उस समय बार बार बोला गया कि इस दीवार को सही तरीके से दिया जाए ताकि सड़क का पानी यहाँ से ना जाकर सीधा पुलिया में जाकर गिरे ,परतुं उन्होंने स्कूल प्रबंधन व आध्यपकों को बात को नकार दिया ,जिसके चलते आज स्कूल परिसर की हालत बदतर हो चुकी है ,अभी स्कूल को बने एक वर्ष हुआ है परतुं सारा मलबा स्कूल परिसर में फैला है व शौचालय भी मिट्टी की वजह से दब गए है ,प्राथमिक पाठशाला में 22 के लगभग विद्यार्थी शिक्षा ग्रहण कर रहे है व उनकी आयु 6 वर्ष से 10 वर्ष तक के बच्चे शिक्षा ग्रहण कर रहे है और आलम यह है कि यहां कोई बड़ा व्यक्ति लांघ नही सकता तो ये बच्चे किस प्रकार 31 जुलाई सोमवार को अपने स्कूल आएंगे।अगर सोमवार को इस समस्या से निजात ना मिली तो बच्चों के अभिवावकों ने बच्चों को सड़क के साथ ही बैठने की बात की है ,क्योंकि जब कम्पनी खुद बोलकर इस कार्य को नही कर रही तो अब उनसे उम्मीद भी क्या है ।इसी विषय को लेकर आज ग्राम पंचायत गतवाड़ उप प्रधान अजय शर्मा के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल जिसमें स्कूल मुख्याआद्यपिका सुनीला ,आध्यपिका जय श्री ,एसएमसी प्रधान सुरेंद्र शर्मा व वार्ड सदस्य देवराज शर्मा उपमंडलाधिकारी नागरिक घुमारवीं गौरव चौधरी से मिले व व्याप्त समस्या के बारे में विस्तृत जानकारी दी।उन्होंने कहा कि इस मामले को गंभीरता से लेंगे व उसे जल्द सही करवाने का आश्वासन दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *