देवभूमि क्षत्रिय संगठन व सवर्ण मोर्चा के तत्वधान में प्रदेश महासचिव योगेश ठाकुर द्वारा बाबा भोलागिरी जी को न्याय दिलाने के लिए उपमंडलाधिकारी नागरिक गौरव चौधरी को  ज्ञापन दिया

29 जुलाई 2023

जनक राज शर्मा

देवभूमि क्षत्रिय संगठन व सवर्ण मोर्चा के तत्वधान में प्रदेश महासचिव योगेश ठाकुर द्वारा बाबा भोलागिरी जी को न्याय दिलाने के लिए उपमंडलाधिकारी नागरिक गौरव चौधरी को ज्ञापन दिया।जिसमें उन्होंने बाबा भोलागिरी की हत्या के कारणों व उनकी हत्या में जो लोग शामिल है उसकी निष्पक्ष जांच करने की मांग रखी है ,पिछले कल लोगों ने एक रैली के माध्यम से भी यह मांग उठाई और आरोपियों के विरुद्ध जांच करने की मांग की इस रैली प्रदर्शन में विभिन्न संगठनों व ग्रामीणों का सहयोग रहा ।उन्होंने बताया कि बाबा भोलागिरी संत समाज से आते है व पिछले कई वर्षों से अमरपुर में रह रहे थे ऐसा क्या हुआ कि जिसकी वजह से उनकी मृत्यु हुई।देवभूमि क्षत्रिय संगठन व स्वर्ण मोर्चा ने इस मामले की निष्पक्षजाँच करने की मांग की है ताकि ऐसी घटनाओं पर रोक लग सके।योगेश ठाकुर ने कहा कि यह घटना सोची समझी साजिश लगती है और इस घटना के हर पहलू की जांच हो ताकि बाबा भोलागिरी की तरह कोई और दूसरी घटना ना हो सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *