करिश्मा शिक्षण संस्थान में कृष्मोत्सव पर मची धूम

प्रशिक्षुओं को स्मृति चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित

नेरचौक 29 जुलाई (जबना चौहान)

करिश्मा शिक्षण संस्थान डडौर में शनिवार को वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह कृष्मोत्सव के रूप में मनाया गया जिसमें बतौर मुख्य अतिथि सरदार पटेल विश्वविद्यालय मंडी के परीक्षा नियंत्रक इं.सुनील वर्मा शामिल हुए कार्यक्रम में बी एड, डी एल एड के प्रशिक्षुओं ने बेहतर सांस्कृतिक, प्रेरणादायक और मनोरंजक प्रस्तुतियां पेश कर अपनी प्रतिभा को दर्शाया मुख्य अतिथि इं.सुनील वर्मा ने बी एड टॉपर प्रियंका भुपल और डी एल एड टॉपर लकी ठाकुर को स्मृति चिन्ह एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया तथा अन्य प्रशिक्षुओं को भी वर्ष भर की गतिविधियों में उपलब्धियों के लिए स्मृति चिन्ह और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि वार्षिकोत्सव शिक्षण संस्थान की क्रियात्मकता एवं गुणात्मकता को दर्शाता है कार्यक्रम में जिस प्रकार से प्रशिक्षु छात्र-छात्राओं द्वारा प्रस्तुतियां दी गई उससे साफ लगता है संस्थान प्रबंधक कमेटी एवं अध्यापक कितनी मेहनत और लगनता से अपने कार्य कर रहे हैं उन्होंने युवा पीढ़ी से नशे से दूर रहने का भी आह्वान किया इस अवसर पर संस्था के प्रबंधक इं.ललित पाठक और प्राचार्य सहित समस्त अध्यापक वर्ग भी उपस्थित रहा।
पुरस्कार प्राप्त करने वालों की सूची एकेडमिक और अन्य गतिविधियों के लिए आयोजित कार्यक्रम में अब्बल स्थान हासिल करने वालों में सिमरन, ज्योति, विशाल, शुभम चौधरी, मीनाक्षी, प्रियंका, लकी ठाकुर, संजना, शैलेंद्र, विनय, विशाल, शामली गुलेरिया, धनीराम, नेहा कुमारी, ममता कुमारी, स्वाति , लोकेश पुरोहित सीमा सुष्मिता खुशबू हेम सिंह चेतन शर्मा पल्लवी किरण चंपा अनीता वंदना धीरज परीक्षित गीतांजलि अतुल मधु कनुप्रिया मनोज कुमार आदि को भी स्मृति चिन्ह व प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत किया गया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *