सुकेती खड्ड में आई बाढ़ में वह गया शमशान घाट
नेरचौक, 28 जुलाई (बीना चौहान) : पिछली रात हुई भरी बरसात के कारण सुकेती खड्ड उफान पर आई। सुकेती खड्ड में आई बाढ़ ने कहर बरपाते हुए भारी नुकसान किया। रत्ती में बना शमशान घाट व शिव मंदिर व पार्क बाढ़ की चपेट में आकर बह गया। लगभग एक बीघा भूमि भू कटाव के कारण बह गई । स्थानीय पंचायत द्वारा एक बीघा भूमि पर लाखों रुपए खर्च कर लोगों की सुविधा के लिए आधुनिक शमशान घाट का निर्माण किया गया था। यहां पर लोगों के बैठने के लिए बैंच लगाए गए थे साथ में सीढ़ियों का भी निर्माण अभी हाल ही में किया गया था। शमशान घाट के पास एक मंदिर का निर्माण किया गया था बाढ़ के कारण सब कुछ बहकर चला गया। पंचायत प्रधान दीक्षित नारंग ने बताया कि सुकेती खड्ड में आई बाढ़ से बहुत नुकसान हुआ है। वहीं तहसीलदार बल्ह बिपिन शर्मा ने कहा कि हल्का पटवारी को नुकसान के आंकलन के लिए कहा गया है।
सुकेती खड्ड में आई बाढ़ में वह गया शमशान घाट