एपीएमसी अध्यक्ष संजीव गुलेरिया ने सहयोग स्कूल पहुंचकर बच्चों को बांटी राशन सामग्री
नेरचौक,28 जुलाई (बीना चौहान) : प्रदेश मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू द्वारा लागु मुख्यमंत्री सुख आश्रय योजना के अंतर्गत शुक्रवार को एपीएमसी अध्यक्ष संजीव गुलेरिया ने बल्ह विधानसभा के नागचला में स्थित सहयोग स्कूल का दौरा किया। एपीएमसी अध्यक्ष संजीव गुलेरिया ने सहयोग स्कूल में पहुंचकर बच्चों से मुलाकात की तथा उन्हें राशन सामग्री, फल व मिठाई भेंट की। उन्होंने बच्चों के बीच समय बिताकर उनके साथ बातचीत की तथा उनका दुख-दर्द सांझा किया। इस अवसर पर एपीएमसी अध्यक्ष संजीव गुलेरिया ने वहां पर उपस्थित सहयोग स्कूल के स्टाफ को संबोधित करते हुए कहा कि हिमाचल प्रदेश के तत्कालीन मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू द्वारा लागु मुख्यमंत्री सुख आश्रय योजना उनके दिल की सबसे करीब योजनाओं में से एक है। जिसे हिमाचल सरकार द्वारा प्रदेश के अनाथ बच्चों और निराश्रित महिलाओं को आश्रय देने के लिए इस योजना के जरिए आगे बढ़ाया जा रहा है, जोकि बेहद सराहनीय कदम है। इससे प्रदेश की सत्ता के प्रति लोगों का सम्मान और बढ़ेगा, तथा आने वाले समय में समाज में काफी सुधार देखने को मिलेगा। उन्होंने कहा कि वे मुख्यमंत्री द्वारा शुरू की गई योजना के अंतर्गत इस सहयोग स्कूल में आज पहुंचे हैं तथा संसदीय क्षेत्र मंडी में जहां-जहां भी इस तरह के आश्रम स्थित है वहां का दौरा करेंगे ताकि वे स्कूल संचालक तथा अध्यापकों से बच्चों को आ रही दिक्कतों के बारे में फीडबैक ले सकें। उन्होंने सहयोग स्कूल के संचालक तथा अध्यापकों व स्टाफ एवं बच्चों को विश्वास दिलाया कि जो दिक्कत व परेशानियां उन्हें बताई गई हैं, वे उनका प्रशासन के साथ बैठकर जल्द से जल्द समाधान कर सुविधाएं मुहैया करवाएंगे। इस दौरान उनके साथ कांग्रेस के जिला महासचिव ओमी सैणी, इंटक संगठन मंत्री हितेश्वर सिंह, नागचला के उप-प्रधान सुरेंद्र, रमन सैणी,परवीन,मनीष, मनु गुप्ता व जिला एवं बल्ह विधानसभा के कांग्रेस पदाधिकारी शामिल रहे।
