ग्राम पंचायत बम्म में खोली जाएं पुलिस चौकी :प्रधान मनीष पंडित
22 जुलाई 2023
बीना चौहान
घुमारवीं उपमंडल के तहत आने वाली ग्राम पंचायत बम्म प्रधान मनीष पंडित ने बम्म पंचायत में पुलिस चौकी खोले जाने की मांग एक बार फिर से उठाई है। उन्होंने यह मांग विधायक राजेश धर्माणी को घुमारवीं रहन बसेरा में बरसात से पंचायतों में नुकसान का जायजा लेने के लिए रखी गई बैठक में विधायक के समक्ष रखी। इस बैठक में उन्होंने विधायक के सामने पंचायत में बारिश से हुए नुकसान की जानकारी भी दी। तथा जो नुकसान लोगों के घरों को, तथा सार्वजनिक रास्तों व सड़कों को हुआ है उसकी क्षतिपूर्ति शीघ्र करने की मांग की है। विधायक ने सभी मांगों को अतिशीघ्र पूरा करने का आश्वासन दिया तथा इसके लिए उन्होंने कहा कि वह रविवार को बम्म पंचायत में बरसात से हुए नुकसान का मौका निरीक्षण भी करेंगे।