हजारों श्रद्धालुओं ने लिया भाग
भंडार से निकली शोभायात्रा
सराज 13,जुलाई
बीना चौहान
मंडी जिला कि सराज घाटी की प्रसिद्ध मां महाकाली लंबोदर का वार्षिक मेला हर वर्ष की भांति इस बार भी हलीनू जंगल में धूमधाम से मनाया गया। मेले में मंडी जिला के अलावा हमीरपुर व बिलासपुर सहित प्रदेश के कई जिलों से मां के भक्तजनों ने भाग लेकर मां का आशीर्वाद प्राप्त किया तथा मेले का आनंद लिया। मेले के लिए थरजून स्थित मां के भंडारे से मेला स्थल हलीनू तक भव्य शोभायात्रा निकाली गई जिसमें सैकड़ों लोगों ने भाग लिया। आपको बता दें कि मां महाकाली लंबोदर सराज घाटी की बहुत ही पुरानी आदि शक्ति है तथा क्षेत्र में मां की बहुत ही ज्यादा मानता है। मां की क्षेत्र में पांच हारे हैं जहां से सभी घरों से एक एक व्यक्ति भंडारे से मां का रथ निकलने पर मां के समक्ष हाजिरी भरता है और जब तक रथ वापस नहीं आता है तब तक सभी मां की सेवा में मां के साथ रहते हैं। मां महाकाली लंबोदर की मान्यता दूर-दूर तक है। हर वर्ष अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव के दौरान मां के भक्तजन निजी तौर पर मां को छोटी काशी मंडी बुलाते हैं तथा राज्य स्तरीय नलवाड़ एवं देवता मेला सुंदरनगर के आयोजन के समय मां में आस्था रखने वाले भगत जन मां महाकाली लंबोदर को सुंदरनगर आमंत्रित करते हैं। यही नहीं मां के दरबार में मंडी के अलावा हमीरपुर, बिलासपुर सहित प्रदेश के दूसरे जिलों से भी भक्तजन हाजरी भरते है। मां महाकाली लंबोदर के दरबार में जो भी भक्त जन सच्चे मन से मन्नत मांगता है उसकी हर मन्नत पूरी होती है। साथ ही मां निसंतान लोगों को संतान का बर् भी प्रदान करती है। मां महाकाली लंबोदर के गुर उत्तम सिंह ने मेले में भाग लेने वाले सभी भक्त जनों का आभार प्रकट किया। साथ ही उम्मीद जाहिर की कि श्रद्धालुओं की आस्था मां के प्रति यूं ही बनी रहेगी। तथा मां का आशीर्वाद भक्तजनों को निरंतर मिलता रहेगा।