लोअर भराड़ी में कृष्णा मेडिकल एजेंसी हुई शुरू 

22 जून 2023
बीना चौहान 
लोअर भराड़ी में कृष्णा मेडिकल एजेंसी शुरू हो गई है। जिसमें मुख्य अतिथि सेवानिवृत्त सीएमओ डॉ टी एस चंदेल के कर कमलों द्वारा रिबन काटकर कृष्णा मेडिकल एजेंसी का शुभारंभ किया गया । इस मौके पर श्याम लाल शर्मा व जिला परिषद सदस्य मदन धीमान ने भी आए हुए अतिथियों व गणमान्य लोगों का स्वागत व धन्यवाद किया । मुख्य अतिथि डॉ टीएस चंदेल ने कृष्णा मेडिकल एजेंसी के मालिक रविंद्र धीमान व नीरज शर्मा को हार्दिक शुभकामनाएं दी तथा हर तरह की हिदायत रखने के लिए कहा । भराड़ी की जनता से जो प्यार व सहयोग मिला वह अविस्मरणीय है । उनकी धर्मपत्नी मनु चंदेल भी विशेष अतिथि के रूप में मौजूद रहे ‌। सभी उपस्थित लोगों ने कृष्णा मेडिकल एजेंसी के शुभारंभ बधाई व शुभकामनाएं दी । इस मौके पर सेवानिवृत्त तहसीलदार रमेश शर्मा , पूर्व जिला परिषद उपाध्यक्ष अमीं चंद सोनी , जिप सदस्य मदन धीमान , ख्यालीराम शर्मा , दीनानाथ शर्मा , बंसी राम , हरि सिंह , धर्मपाल , मनोहर लाल शर्मा , कर्ण कुमार , अशोक बांथरा , गौरव सहगल , पंकज बंथरा , मंसाराम , करमचंद , चमन लाल शर्मा , सोहनलाल , देशराज शर्मा , हंसराज , कालिदास , हरीश कुमार , अशोक शर्मा , लक्की गौतम, नीरज शर्मा , रविंद्र धीमान , मनुज चंदेल , राजेश ठाकुर सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे । कृष्णा मेडिकल एजेंसी के मालिक रविंदर धीमान व नीरज शर्मा ने संयुक्त रूप से जानकारी देते हुए कहा कि यहां पर थोक व परचून देसी अंग्रेजी व पशुओं की दवाइयों की सुविधा दी जाएगी । जो कि बाजार से सस्ते दामों पर लोगों को उपलब्ध करवाई जाएंगी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *