राजकीय प्राथमिक केंद्र पाठशाला पंतेहडा ने पंतेहडा बाजार में नशा निवारण सप्ताह  पर जनजागरूकता रैली निकाली गई। जागरूकता रैली को स्कूल के मुख्य शिक्षक बलवीर सिंह ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। जागरूकता रैली स्कूल ग्राउंड से रवाना होकर बाजार के विभिन्न रास्तों से होते हुए वापिस स्कूल पहुंची । जहां रैली का समापन हुआ। रैली के दौरान छात्र-छात्राएं नशे की लत छोड़ने और आमजन को जागरूक करने का संदेश देते हुए चल रहे थे।

स्कूल के जेबीटी अध्यापक सुरेश शर्मा ने बताया कि युवाओं सहित लोगों में नशे की लत बढ़ती जा रही है। बीड़ी, सिगरेट, जर्दा, शराब जैसी नशे की लत से लोग कैंसर, अस्थमा, टीबी जैसे गंभीर रोगों के शिकार हो रहे हैं। कम उम्र में गंभीर रोगों की चपेट में आने से जहां एक ओर स्वास्थ्य खराब होता है। वहीं लोगों के धन और समय की भी बर्बादी होती है। किसी भी देश का स्वस्थ नागरिक उसकी सबसे मूल्यवान धरोहर होता है। देश की मूल्यवान धरोहर युवाओं को गंभीर रोगों की चपेट में आने से बचाने के लिए नशा जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है

। नशा जागरूकता अभियान का उद्देश्य नशा मुक्त भारत का निर्माण करना है। नशीली चीजें परिवार व पूरे राष्ट्र को कमजोर बनाती है । उन्होंने स्कूल के बच्चों व क्षेत्र के सभी युवाओं  से नशे से दूर रहने की अपील की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *