पंतेहडा में छबील लगाकर राहगीरों को पिलाया मीठा पानी
22 जून 2023
बीना चौहान
ग्राम पंचायत पंतेहडा में ग्रामीणों के सहयोग से समाज सेवी कुलदीप चंद ने छबील लगा कर राहगीरों व वाहन चालकों को मीठा पानी पिलाया ।इस दौरान राहगीरों को प्रसाद हलवा व चने भी वितरित किये गए। सैकड़ों लोगों ने मीठा पानी व प्रसाद ग्रहण किया ।
कुलदीप चंद ने कहा कि यह छबील ग्रामीणों के सहयोग से लगाई गई है। उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजनों से आपसी भाईचारा बढ़ता है। इसलिए लोगों को चाहिए कि वह समय-समय पर इस प्रकार के धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन करते रहें। उन्होंने कहा कि गर्मी के मौसम में लोगों को पीने का ठडा पानी मिल जाए तो इससे बड़ी कोई सेवा नहीं है। जल व अन्न की सेवा से बड़ी कोई सेवा नहीं है।
इस अवसर पर नेक राम , सोम राज , नरेश शर्मा, दिनेश शर्मा, संजीव कुमार,नीतीश शर्मा, अक्षय, सुनीता, सुरेश शर्मा व आदर्श सहित अन्यों ने भी अपना सहयोग दिया ।