डुमैहर स्कूल में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर बच्चों ने की योग की विभिन्न क्रियाएं
22 जून 2023
बीना चौहान
उपतहसील भराड़ी के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला डुमैहर में अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर बच्चों को योग की विभिन्न क्रियाएं तथा आसन करवाये गये साथ ही योग का जीवन में महत्व विषय पर विभिन्न वक्ताओं द्वारा प्रकाश डाला गया। इस अवसर पर वीर सिंह शांडिल योग प्रशिक्षक ने विद्यार्थियों को विभिन्न योगासन करवाये व योग को दैनिक दिनचर्या में अपनाने के लिए भी आह्वान किया इस अवसर पर पाठशाला प्रधानाचार्य हंसराज शांडिल और सभी अध्यापकों ने भी योगासन व योग क्रियाओं में भाग लिया।