घुमारवीं भाजपा मंडल ने लढ़यानी स्थित शिव शहनाई पैलेस में मनाया योग दिवस
22जून 2023
बीना चौहान
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर घुमारवीं भाजपा मंडल ने भी योग दिवस को लढ़यानी स्थित शिव शहनाई पैलेस में मनाया जिसमें ग्रामीणों व भाजपा पदाधिकारियों ने भाग लिया व योग क्रियायों को किया।इस अवसर पर पूर्व मंत्री राजेंद्र गर्ग ने कहा कि योग हमारी पुरातन संस्कृति है और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा योग को अंतर्राष्ट्रीय दिवस का दर्जा दिलवाकर प्रत्येक भारतीय को गौरान्वित किया है।पूरे विश्व मे भारत की संस्कृति को पहुंचा कर भारत को सर्वोच्च बनाया है।उन्होंने इस अवसर पर सभी को शुभकामनाएं दी व दैनिक दिनचर्या में योग को अपनाने का भी आह्वान किया।