सन्तोषी आई-टी-आई घुमारवीं (दकडी चौक) में चल रही पांच दिवसीय लोक संस्कार गीत कार्यशाला हुई संपन्न
19 जून 2023
राजेश रनौट
अमर ज्योति सांस्कृतिक कला मंच घुमारवीं द्वारा जिला भाषा एवं संस्कृति विभाग बिलासपुर के सौजन्य से सन्तोषी आई-टी-आई घुमारवीं (दकडी चौक) में आयोजित पांच दिवसीय लोक संस्कार गीत कार्यशाला का सम्मापन आज दिनांक 19-6-2023 को हुआ। आज के सम्मापन समारोह की अध्यक्षता श्रीमती सोनिका धर्माणी जी द्वारा की गई। तथा कार्यक्रम का शुभारंभ ज्योति प्रज्ज्वलित करके किया गया।इस आयोजन में शामिल प्रशिक्षणार्थियों व अन्य कार्यक्रम में उपस्थित सहयोगियों व कार्यकर्ता कला मंच आयोजकों को अपने सम्बोधन में बताया कि लोक गीत एवं लोक गाथाओं पर आधारित यह कार्यक्रम बहुत ही सराहनीय व हमारी संस्कृति की धरोहर को संजोए रखने का माध्यम है।इस तरह के कार्यक्रम किये जाने बहुत ही लाभकारी है। कार्यशाला में रिटायर्ड बीडीओ एल आर मोहिला सहित कला मंच की अध्यक्ष श्रीमती अमरावती मोहिला,शुभाष गुप्ता, बिमला शर्मा,कमल गुप्ता, शुभम् कुमार तथा अन्य ने पांच दिवसीय आयोजन में भाग लिया तथा कार्यक्रमो के पांच दिन के सफल आयोजन में आई टी आई के प्रींसीपल ओम प्रकाश शर्मा ने अपने स्टाफ सहित पूरा-पूरा सहयोग दिया।