राजकीय प्राथमिक पाठशाला मिहाडा में निपुण मेले का किया आयोजन 

19 जून 2023
राजेश रनौट 
 राजकीय प्राथमिक पाठशाला मिहाडा में निपुण मेले का आयोजन किया गया ।भारत सरकार के द्वारा लक्ष्य की प्राप्ति हेतु अनेक कार्यक्रम चलाए गए हैं ।उनमें से निपुण मेले का आयोजन भी एक है। ग्राम पंचायत के प्रधान प्यारेलाल मुख्य अतिथि के रूप में  शामिल हुए ।खंड प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी मधु आशा विशेष अतिथि के रूप में शामिल हुई। निपुण मेले कार्यक्रम में बच्चों की पांच डोमेन में जांच की जाती है जिसमें बच्चे के शारीरिक विकास, बौद्धिक विकास ,पूर्व गणित की तैयारी, भाषा विकास और बच्चों के कोने से संबंधित बच्चों का मूल्यांकन किया जाता है और गतिविधि आधारित मूल्यांकन किया जाता है ।मुख्य अतिथि एवं विशेष अतिथि के समक्ष  बच्चों का मूल्यांकन किया गया। जिसमें बच्चों के माता-पिता ने भी बढ़ चढ़कर भाग लिया ।इस मेले में नर्सरी, पहली ,दूसरी ,तीसरी कक्षा के बच्चों का मूल्यांकन किया गया। विद्यालय के अध्यापक खूब सिंह ने सबसे पहले उपस्थित अतिथियों का अभिनंदन किया एवं निपुण मेले के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने अभिभावकों से भी यह अपेक्षा की कि वह पूर्व की तरह  विद्यालय के लिए अपना सहयोग जारी रखेंगे। अभिभावक के सहयोग से ही राजकीय प्राथमिक पाठशाला मिहाड़ा ने पुरस्कार प्राप्त किए हैं। जिसमें बेस्ट एफएमसी अवार्ड, जिला भर में स्वच्छता अवार्ड शामिल है ।इस मौके पर बच्चों ने भी अपनी रंगारंग प्रस्तुतियां प्रस्तुत की। परिवेदा ,काव्या ,सानवी और लव शर्मा ने मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया ।बच्चों में हर्षिता, वैष्णवी ,अमित, ओमा ,अक्षरा, अमन ,सूरज ,सूर्या, शिवांश, निखिल ,अभिनव ,सूर्यांश ने कविता ,नृत्य और गाने प्रस्तुत किए ।प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी मधु आशा ने अपने अभिभाषण में विद्यालय स्टाफ की इस आयोजन के लिए भूरी भूरी प्रशंसा की और विद्यालय स्तर पर इस कार्यक्रम के आयोजन के लिए उनकी तारीफ की।उन्होंने बच्चों की तारीफ करते हुए कहा कि राजकीय प्राथमिक पाठशाला मिहाडा के बच्चों ने बहुत ही अच्छी प्रस्तुतियां दी एवं उनका मूल्यांकन भी बहुत अच्छा है ।केंद्र मुख्य शिक्षक जसवंत सिंह ने भी इस आयोजन के लिए स्टाफ एस एम सी   और स्थानीय जनता का धन्यवाद किया की विद्यालय स्तर ऐसे को आयोजनों से बच्चों को मंच प्राप्त होता है और उनकी प्रतिभा को निखारने का मौका मिलता है । इस मौके पर राजकीय प्राथमिक पाठशाला मिह।ड़ा  के पूर्व  छात्र मृदुल शर्मा के नीट में 641 अंक लेने पर विद्यालय परिवार द्वारा सम्मानित किया गया और ऐसी उपलब्धियां और बच्चों को भी प्रेरित करती है ।अंत में मुख्य अतिथि ने बच्चों को नशे से दूर रह करके अपने लक्ष्य प्राप्ति के लिए इमानदारी से आगे बढ़ने पर जोर दिया और ग्राम पंचायत द्वारा विद्यालय में हर प्रकार के कार्य में अपनी मदद देने का आश्वासन दिया ।उन्होंने राजकीय प्राथमिक पाठशाला मिहाडा के बच्चों को इनाम बांटे । इस मौके पर उपप्रधान संजू चौधरी, मंदिर कमेटी के प्रधान धर्मपाल, मुख्य शिक्षक जयपाल ,मुख्य शिक्षा प्रेमलता ,राजकीय माध्यमिक पाठशाला  के अध्यापक सुरेंद्र सिंह, जगतपाल सिंह, राकेश कुमार, सुभाष कुमार ,एसएमसी प्रधान वंदना शर्मा, कल्पना, रीना देवी, पूजा देवी ,अंजना कुमारी, कृष्ण देवी, पूजा रानी ,रमेश कुमार ,जनक राज, मनोज कुमार ,ख्यालीराम ,गोलू, सरला कपिल ,वैष्णो देवी, जगदीश आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *