पुलिस थाना बल्ह के अंतर्गत एक महिला ने जहरीला पदार्थ निगल अपनी ईहलीला की समाप्त
नेरचौक, 19 जून (बीना चौहान) : पुलिस थाना बल्ह के अंतर्गत एक महिला ने जहरीला पदार्थ निगल अपनी ईहलीला समाप्त कर ली है। मायके पक्ष की शिकायत पर सास को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के अनुसार तहसील बल्ह के कुम्मी निवासी लड़की के पिताहेमराज पुत्र जय सिंह ने शिकायत दर्ज करवाई है कि उनकी 30 वर्षिय बेटी जय भारती की शादी 2012 में मनोज कुमार पुत्र नानक गांव कुम्मी के साथ हुई थी। शादी के बाद सास गुजरी देवी पत्नी नानक चंद शादी के बाद ताने मार कर बेटी के साथ मारपीट करती थी। 18 जून समय 6:30 बजे शाम गुजरी देवी ने बेटी जय भारती के साथ मारपीट की व तंग करके मरने पर मजबूर कर दिया। जिस कारण बेटी जय भारती ने कोई जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच शव को अपने कब्जे में लेकर कार्यवाही शुरू कर दी तथा पोस्टमार्टम करवा परिजनों को शव सौंप दिया गया है।
कोट्स:
मेडिकल कॉलेज नेरचौक में शव का पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस ने आरोपित महिला गुजरी देवी को गिरफ्तार कर सोमवार को न्यायालय में पेश किया गया जहां पर उसे 2 दिन का पुलिस रिमांड दिया गया है।
पुरुषोत्तम धीमान, थाना प्रभारी बल्ह।