उप तहसील भराड़ी के तहत ग्राम मिहाड़ा में जय गुग्गा जाहरवीर जीर्णोद्धार कमेटी की बैठक कमेटी के प्रधान सुरेश कुमार शर्मा की अध्यक्षता में संपन्न
18 जून 2023
राजेश रनौट
उप तहसील भराड़ी के तहत ग्राम मिहाड़ा में जय गुग्गा जाहरवीर जीर्णोद्धार कमेटी की बैठक कमेटी के प्रधान सुरेश कुमार शर्मा की अध्यक्षता में संपन्न हुई । जिसमें मंदिर परिसर के निर्माण व अन्य कार्यों पर विस्तृत चर्चा व विचार विमर्श किया गया । रविवार 25 जून को हर वर्ष की भांति इस बार भी भंडारे का आयोजन किया जा रहा है । जिसकी रूपरेखा बैठक में तैयार की गई और रूपरेखा को अंतिम स्वरूप दिया गया । सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि 25 जून रविवार को विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा ।
कमेटी के प्रधान सुरेश कुमार शर्मा ने गुगा मंदिर कमेटी व अन्य लोगों का धन्यवाद किया तथा सभी से आग्रह किया कि भंडारे में बढ़-चढ़कर भाग ले । इस मौके पर ऋषि पाल शर्मा , कमल देव , जीतराम , बामदेव शर्मा , जनक राज शर्मा , सुंदर राम ,नीरज शर्मा , अंशुल शर्मा , अनीष शर्मा , मदनलाल सहित अन्य लोग उपस्थित रहे ।