निपुण भारत मिशन योजना के तहत बाल मेले का किया आयोजन
17 जून 2023
राजेश रनौट
उपतहसील भराड़ी के अंतर्गत पड़ने वाले केंद्रीय मुख्य शिक्षिका भराड़ी के तहत आने वाले पांच प्राथमिक पाठशालाओं का भारत सरकार की निपुण भारत मिशन योजना के तहत बाल मेले का आयोजन किया गया।जिसमें भपराल, कुठेड़ा ,ढल्यानी, भराड़ी व लढ़यानी स्कूल के बच्चों व अभिवावकों ने भाग लिया।इस मेले में बच्चों द्वारा तैयार किये पोस्टर ,स्लोगन को भी दर्शाया गया।उसके उपरांत बच्चों की लेमन रेस, म्यूजिकल चेयर ,डांस प्रतियोगिता ,प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता,अंताक्षरी प्रतियोगिता करवाई गई ।उसके उपरांत अभिवावकों की भी यह प्रतियोगिता करवाई गई।इस मेले में विशेष रूप से गतवाड़ पंचायत उप प्रधान अजय शर्मा ने विशेष रूप से शिरकत की ,उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि भारत सरकार की इस योजना से बच्चों के अंदर छुपी प्रतिभा को निखारने का एक मंच मिला है जिसमे शिक्षा के साथ साथ बौद्धिक विकास का स्तर भी बढ़ता है और बच्चों में नैतिक शिक्षा का भी प्रसार होता है।उन्होंने इस अवसर पर बाल मेले के सफल आयोजन की बधाई शिक्षकों व अभिवावकों को दी साथ ही इस तरह की गतिविधियों में भाग लेने के लिए बच्चों को भाग लेने के लिए प्रेरित किया।इस मेले मे प्रश्नोतरी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर अभिवावकों में भपराल व बच्चों में भराड़ी पाठशाला व दूसरे स्थान पर ढल्यानी रहा।म्यूजिकल चेयर में अभिवावकों में प्रथम भराड़ी व बच्चों में लढ़यानी प्रथम रहा व मटका तोड़ में ढल्यानी प्रथम स्थान पर रही।लेमन रेस में अभिवावकों में भराड़ी प्रथम व बच्चों में भपराल स्कूल प्रथम व कुठेड़ा दूसरे स्थान में रहा।अंताक्षरी प्रतियोगिता में लढ़यानी प्रथम स्थान पर रही।इस मेले में सबसे एक्टिव रहे प्रतिभागी लता को भी सम्मानित किया ।इस अवसर पर ग्राम पंचायत गतवाड़ उप प्रधान अजय शर्मा , आध्यपकों में सीमा रानी,नवीन कुमार,विजय,सनीष ,माया ,सचिन सुनीला,जय श्री ,भावना,रुचि ,सरिता एसएमसी प्रधान सुरेंद्र सहित काफी सँख्या में अभिवावक उपस्थित रहे।