नेरचौक, 15 जून (बीना चौहान) : नेरचौक रती कलखर मार्ग पर टरोह चौक के पास निजी बस व टिप्पर की टक्कर होने से 16 लोग घायल हो गए हैं जानकारी के अनुसार कलखर की तरफ से हमीरपुर से एक निजी बस जब टरोह चौक पर पहुंची तो पीछे से एक निजी बस जोकी रिवालसर से आ रही थी ने ओवरटेक करने का प्रयास किया तो सामने से आ रहे हैं टिप्पर से जोरदार टक्कर हो गई जिस कारण बस में सवार 16 लोग घायल हो गए जिन्हें उपचार हेतु नागरिक अस्पताल रति और मेडिकल कॉलेज नेरचौक में उपचार हेतु पहुंचाया गया सभी घायलों को मामूली चोटें आई हैं दो घायलों को रति अस्पताल में ऑब्जरवेशन पर रखा गया हैं और 2 घायल मेडिकल कॉलेज नेरचौक में ऑब्जरवेशन मे रखे गए हैं बाकी सभी का उपचार करने के बाद घर को भेज दिया गया है नागरिक अस्पताल रती के मेडिकल ऑफिसर मनोज सक्सेना ने बताया कि उनके पास 13 लोग घायल अवस्था में आए थे जिनमें से एक को मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है बाकी 2 को ऑब्जर्वेशन में रखा गया है शेष का उपचार करके उन्हें घर भेज दिया गया है थाना प्रभारी पुरुषोत्तम धीमान ने बताया कि नेरचौक रति कलखर रोड पर टरोह चौक के पास ओवरटेक कर रही एक बस की टक्कर टिपर से हुई है पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है।