नेरचौक, 14 जून (बीना चौहान) : शांति निकेतन कॉलेज ऑफ फार्मेसी में फ्रेशर व फेयरवेल पार्टी का आयोजन किया गया। इस दौरान कई तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रम किए गए। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जगदीश ठाकुर हिमाचल प्रदेश के खेल एवं युवा विभाग के पूर्व निदेशक एवं निदेशक स्टोन क्रशर एसोसिएशन ऑफ हिमाचल प्रदेश मुख्य अतिथि तथा सम्मानित अतिथि कमल कुमार ग्राम पंचायत मलथेहड प्रधान के रूप में उपस्थित हुए जिन्होंने दीप प्रज्वलित करने के बाद गणेश वंदना, एकल नृत्य, समूह नृत्य, नाटी नृत्य, भांगड़ा, एकल गीत, राजस्थानी नृत्य, बॉलीवुड प्रदर्शन और पंजाबी नृत्य जैसे बहु-प्रतिभाशाली छात्रों द्वारा प्रस्तुत किया गया। बी.फार्मेसी प्रथम वर्ष के मिस्टर फ्रेशर अजय जामवाल और डी.फार्मेसी प्रथम वर्ष के मिस्टर फ्रेशर कार्तिकेय राणा को चुना गया बी.फार्मेसी प्रथम वर्ष की मिस फ्रेशर हर्षा और डी.फार्मेसी प्रथम वर्ष की मनीषा को मिस फ्रेशर चुना गया बी.फार्मेसी प्रथम वर्ष से मिस्टर पर्सनालिटी आदित्य चंदेल और डी.फार्मेसी प्रथम वर्ष से माणिक शेट्टी को चुना गया बी.फार्मेसी प्रथम वर्ष की मिस पर्सनालिटी अंशिका और डी.फार्मेसी प्रथम वर्ष की मिस पर्सनेलिटी भूपेंद्र को चुना गया डी.फार्मेसी द्वितीय वर्ष की मिस्टर फेयरवेल अजय ठाकुर और डी.फार्मेसी द्वितीय वर्ष की मिस पर्सनेलिटी शिवानी ठाकुर को चुना गया
डी.फार्मेसी प्रथम वर्ष की मिस्टर फ्रेशर कार्तिक और डी.फार्मेसी द्वितीय वर्ष की मिस पर्सनैलिटी अनितिका ठाकुर को चुना गया डी.फार्मेसी द्वितीय वर्ष के गौरव सेन बने ऑलराउंडर
मुख्य अतिथि जगदीश ठाकुर ने छात्रों को सांस्कृतिक गतिविधियों के लिए 15000/- नकद राशि प्रदान की.
संस्थान के अध्यक्ष/निदेशक डॉ. सुरेश कुमार ठाकुर ने विद्यार्थियों को उनके उज्ज्वल भविष्य की ओर अग्रेषित होने की कामना की। इस मौके पर सोसाइटी के उपाध्यक्ष रामचंद्र चौहान, इंद्र सिंह (सचिव), दुवी चन्द (सह-सचिव) जय राम (कोषराष्ट्र), राजेश गुप्ता (सदस्य) पदम सिंह (सदस्य) संस्थान के प्रधानाचार्य प्रो0 ( Dr) ,विचित्रा कौशिक मदन लाल (सहायक निदेशक) शान्ति निकेतन इंस्टीट्यूट ऑफ वेटनरी साइंसिज की निदेशिका डा0 वीना देवी ठाकुर प्रधानाचार्य डा0 अनूप सिंह व संस्थान के सभी स्टाफ के सदस्य मौजूद हैं।