सेवानिवृत्त डीएफओ तीर्थराज धीमान के निवास स्थान मलोट में सम्मान समारोह का आयोजन 

8 जून 2023
बीना चौहान
उप तहसील भराड़ी के तहत ग्राम पंचायत मरहाणा के गांव मलोट के सेवानिवृत्त डीएफओ तीर्थराज  धीमान सुपुत्र महताब सिंह धीमान  को हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू द्वारा पर्यावरण दिवस पर दरबार हॉल होटल पीटरहॉफ शिमला में बायोडिवर्सिटी पार्क बुलाह सहित 2022 की उत्कृष्ट सेवाओं के लिए सम्मानित किया गया । ज्ञात रहे कि तीर्थराज धीमान वन विभाग नाचन से 31 मई 2023 को डीएफओ के पद से सेवानिवृत्त हुए थे । उन्होंने अपने सेवाकाल में केंद्र सरकार द्वारा स्वीकृत लगभग तीन करोड़ की लागत से जिला मंडी के नाचन में पार्क बनाए गए । जिसमें डीएफओ तीर्थराज धीमान ने बहुत ही सराहनीय सेवाएं दी । जिसके लिए उन्हें मुख्यमंत्री द्वारा पर्यावरण दिवस पर सम्मानित किया गया । उनके इस सम्मान पर परिजनों व क्षेत्र के लोगों सहित रिश्तेदारों ने उन्हें बधाई दी और उनके सम्मान में निवास स्थान मलोट में  6 जून को  समारोह का आयोजन किया गया । वहां पर बधाई देने वालों का तांता शुरू हुआ । काफी संख्या में लोगों ने उन्हें फोन के माध्यम से भी बधाई संदेश भेजें । उनके इस सम्मान को लेकर क्षेत्र में खुशी का माहौल बना हुआ है । क्योंकि क्षेत्र के लिए बहुत ही गर्व की बात है। 
   सेवानिवृत्त डीएफओ तीर्थराज धीमान ने बताया कि सेवानिवृत्ति के बाद भी सरकार द्वारा उन्हें दोबारा सेवाएं देने के लिए आमंत्रित किया जा रहा है । जो कि उनके लिए बहुत ही सौभाग्य की बात है । इस कार्यक्रम में पूर्व खाद्य आपूर्ति मंत्री राजेन्द्र गर्ग विशेष रूप से उपस्थित रहे । इस मौके पर इनके पिता मेहताब सिंह धीमान व माता संध्या देवी ,जिला परिषद सदस्य मदन धीमान , हनुवंत सिंह , हंसराज शर्मा , दीनानाथ शर्मा , हरि सिंह ठाकुर , डॉ गिरीराज धीमान , डॉ अश्वनी धीमान , शशीकांत धीमान , मीरा देवी , संतोष धीमान , अनुपम धीमान , कल्पना धीमान सहित क्षेत्र के लोगों ने उनकी उत्कृष्ट सेवाओं के लिए सम्मानित होने पर बधाई और शुभकामनाएं दी । इस मौके पर प्रीतिभोज का आयोजन भी किया गया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *