मेडिकल कॉलेज नेरचौक में आउटसोर्स कर्मचारियों को 3 महीने से नहीं मिल रहा वेतन

नेरचौक, 8 जून (बीना चौहान) : श्री लाल बहादुर शास्त्री मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल नेरचौक में कार्यरत वार्ड सिस्टर, वार्ड अटेंडेंट, सफाई कर्मचारी,लैब टेक्नीशियन, डाटा ऑपरेटर, सिक्योरिटी गार्डज को पिछले 90 दिनों से भारी मुश्किलों का सामना करना पड रहा हैं  3 महीनों से वेतन ना मिलने से रोजी-रोटी के  लाले पड गए हैं सराज सरकाघाट हमीरपुर कुल्लू मंडी नेरचौक पूरे हिमाचल से लोग यहां पर कार्यरत हैं अधिकांश लोग किराए के कमरों में रह रहे हैं पिछले 3 महीनों से वेतन न मिलने से अपने कमरों का किराया भी नहीं दे पाए हैं राशन वालों को भी पैसे नहीं दे पाए हैं  बुधवार को लाल बहादुर शास्त्री मेडिकल कॉलेज  में नोवावैक्स कोविड 19 एसोसिएशन के पदाधिकारियों द्वारा व रेगुलर स्टाफ द्वारा एक सामूहिक बैठक की गई जिसमें कोविड 19 के आउटसोर्स स्टाफ की स्टाफ नर्सों, वॉर्ड बॉय, सफाई कर्मचारियो, सिक्युरिटी गार्ड सबने बढचढ कर हिस्सा लिया। पूरे हिमाचल प्रदेश में लगभग दो हज़ार से ज्यादा आउटसोर्स कोविड 19 कर्मचारी सरकारी अस्पतालों में कोविड काल से रेगुलर स्टाफ के साथ पूर्ण रूप से अपनी सेवाएँ दे रहा है। हालांकि कोविड 19 स्टाफ को कोविड काल में कोविड वॉरियर्स की उपाधि से नवाज़ा गया था, लेकिन आज उनकी ऐसी दुर्दशा है कि तकरीबन एक एक साल व तीन महिनों से ना तो वेतन दिया गया है ना इनके लिए अभी तक कोई स्थाई नीति बनाई गई है, जिसके अंतर्गत हिमाचल प्रदेश के समस्त कोविड 19 स्टाफ की नौकरियों को बचाया जा सके। नोवावैक्स कोविड 19 एसोसिएशन की लाल बहादुर शास्त्री मेडिकल कॉलेज प्रेसिडेंट हेमलता व कोविड-19 संघ के जनरल सेक्टरी निहाल गुलेरिया  ने कहा कि  प्रदेश के समस्त आउटसोर्स कोविड  कर्मचारियो के साथ हैं। और प्रदेश सरकार से अपील की है कि हिमाचल प्रदेश के सरकारी अस्पतालों में अभी भी काफी रिक्त पद हैं, जहां इन्हें रखा जाए व नौकरियों से वंचित ना किया जाए । उन्होंने कहा की इनके लिए स्थाई तौर पर नीति बनाई जाए। हेमलता ने कहा कि हम कोविड काल से लाल बहादुर शास्त्री मेडिकल कॉलेज में में सेवाएं दे रहे हैं, लेकिन आज हालात इतने बत्तर हो चुके हैं कि हमें कई माह से वेतन नहीं मिला है। लाल बहादुर शास्त्री मेडिकल कॉलेज के कोविड 19 स्टाफ को वेतन न मिलने के कारण मानसिक तनाव से गुजरना पड़ रहा है। ऊपर से नौकरी जाने का भी खतरा लगातार बना हुआ है। अध्यक्ष हेमलता ने सरकार के समक्ष अपील की है कि हिमाचल प्रदेश सरकार जल्द से जल्द उनकी मांगों को पूरा करे व एक स्थाई पॉलिसी बनाकर कर्मचारियो के सर पर लटक रही एक्सटेंशन की तलवार को हटाए! हेमलता निहाल गुलेरिया भावना मनीषा इंदिरा लीना चंदेल रोशन दिशा धीरज गुलेरिया राजेंद्र गुलेरिया मीना दीवान लक्ष्मी ने मुख्यमंत्री से गुहार लगाई है कि उन्हें जल्द से जल्द पेमेंट दी जाए तथा उनके लिए एक स्थाई नीति बनाई जाए अन्यथा वह कोई भी ठोस कदम उठाने के लिए मजबूर होंगे जिसकी जिम्मेवारी सरकार की होगी
संजीव कुमार एडिशनल डायरेक्टर एसएलबीएस मेडिकल कॉलेज नेरचौक ने कहा कि लाल बहादुर शास्त्री मेडिकल कॉलेज  में कार्यरत आउटसर्स के मामले को सरकार के समक्ष रखा गया है जल्द ही समस्या का हल किया जाएगा  
 डॉ. डी के वर्मा प्रधानाचार्य एसएलबीएस मेडिकल कॉलेज नेरचौक ने कहा कि लाल बहादुर शास्त्री मेडिकल कॉलेज के में कार्यरत आउट सोर्स कंपनियों को इस संबंध में नोटिस जारी कर दिए गए हैं कि वह सब अपने कर्मचारियों को समय पर वेतन प्रदान करें ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *