08 जून, 2023
बीना चौहान
बहुजन समाज पार्टी जिला मण्डी, हिमाचल प्रदेश की बैठक का आयोजन सुन्दर नगर में डॉक्टर प्रकाश चंद भारद्वाज बसपा जिलाध्यक्ष मंडी के नेतृत्व किया गया
जिसमे बतौर मुख्य अतिथि नारायण आजाद, प्रदेश अध्यक्ष, विशिष्ट अतिथि प्रो प्रेम कुमार हवाल, प्रदेश महासचिव और प्रभारी मण्डी लोकसभा क्षेत्र, डॉक्टर धर्म सिंह भाटिया, प्रदेश महासचिव और ऐडवोकेट नरेंद्र कुमार, प्रदेश सचिव ने भाग लिया
इस बैठक में प्रो प्रेम कुमार हवाल, प्रदेश महासचिव और प्रभारी मण्डी लोकसभा क्षेत्र ने बसपा पार्टी की ओर से जारी दिशा निर्देशों को बैठक में उपस्थित पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से सांझा किया
जिसके बाद रमेश कुमार चौहान (पूर्व बसपा जिलाध्यक्ष मंडी) निवासी गांव टिहरी, डाकघर शिहलबुधानी, तहसील पधर, जिला मण्डी, हिमाचल प्रदेश और सदानंद साठे (अध्यक्ष बसपा बल्ह विधानसभा क्षेत्र), गांव मलथेहड़, डाकघर रती, तहसील बल्ह, जिला मण्डी, हिमाचल प्रदेश को प्रभारी जिला मण्डी, हिमाचल प्रदेश की जिम्मेदारी सौंपी गई
इस बैठक में नारायण आजाद, बसपा प्रदेश अध्यक्ष ने नवनियुकत पदाधिकारियों को जिम्मेदारी मिलने पर शुभकामनाएं देते हुए कहा की बसपा सुप्रीमो मायावती के दिशा निर्देशों पर कार्यकर्ता गांव गांव में भाईचारा और जनचेतना बढाने के प्रयासों में मिलकर तेजी लाए
डॉक्टर प्रकाश चंद भारद्वाज, बसपा जिलाध्यक्ष मण्डी ने बैठक में प्रदेश, लोकसभा, जिला और विधानसभा क्षेत्रों के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं का आगमन आभार किया
इस बैठक में जिला प्रभारी रमेश कुमार चौहान और सदानंद साठे ने नई जिम्मेदारी के लिए आभार व्यक्त करके मिलकर पार्टी को मजबूत करने का संकल्प दोहराया।