धनोटू से डडौर तक बने सर्विस रोड में लगाए जाए स्पीड ब्रेकर

वाहनों की तेज गति से हो रही दुर्घटनाएं

नेरचौक, 8 जून (बीना चौहान) धनोटू से डडौर तक फोरलेन के दोनों ओर बने सर्विस रोड में स्पीड ब्रेकर लगाने की मांग लोगों ने उठाई है सर्विस रोड से रोजाना दर्जनों गांव के लोग पैदल व वाहनों पर आवाजाही करते हैं सघन आबादी वाले इस इलाके में बने सर्विस रोड में किसी भी प्रकार का अवरोधक नहीं लगाया गया है जिस कारण आए दिन सड़क दुर्घटनाएं हो रही है ग्रामीण गोपाल नरेश कुमार मित्र देव सुनील तिलक राज गुलाबा राम मंसाराम वरुण आदि ने बताया कि सर्विस रोड पर बाइकर्स और अन्य वाहन चालक तेज गति से वाहन चला रहे हैं जिसके चलते राहगीर दुर्घटनाओं का शिकार हो रहे हैं ग्रामीणों का नेशनल हाईवे अथॉरिटी तथा स्थानीय प्रशासन से इन सर्विस रोड में गति अवरोधक अर्थात स्पीड ब्रेकर लगाने की मांग उठाई है ताकि वाहन चालक धीरे से वाहन चला सके और दुर्घटनाओं पर भी रोक लग सके इस संबंध में पंचायत कनैड के जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों ने कई बार प्रशासन, एनएचएआई और फोरलेन निर्माण कंपनियों के अधिकारियों  लिखित और मौखिक रूप में कई बार मांग रखी गई लेकिन इस पर कोई भी गौर आज तक नहीं किया गया है
रोजाना हो रही दुर्घटनाएं
             फोरलेन के दोनों किनारों पर बने सर्विस रोड पर रोजाना दुर्घटनाएं हो रही है जिससे कि कई लोगों को महीनों उपचार करवाना पड़ रहा है  कईयों के अंग बेकार हो गए हैं  कुछ लोग तो अपना जीवन ही गंवां चुके हैं और अपने परिवारों को ताउम्र के लिए जख्म दे गये हैं
ओवर ब्रीज भी नहीं बने
                      धनोटू से डडौर तक बने फोरलेन पर कहीं भी भूमिगत मार्ग और ओवरब ब्रिज नहीं बने हैं करीब 8 किलोमीटर  के इस हिस्से में आसपास सघन आबादी वाला इलाका है दर्जनों स्कूल अस्पताल  सैकड़ों दुकानें गांवगांव के किसान जो कि इधर-उधर खेती करने के लिए जाते हैं सड़क आर पार करने के चक्कर में रोजाना दुर्घटनाएं हो रही है बताया जाता है कि धनोटू से डडौर तक बने फोरलेन पर 4 ओवर ब्रिज बनाए जाने थे लेकिन उनका काम भी नहीं हुआ है ओवरब्रिज और भूमिगत आवागमन ना बनने से लोगो को मजबूरन फोरलेन की क्रॉसिंग करना पडती है 
भूपेंद्र वालिया पूर्व उप प्रधान ग्राम पंचायत कनैड ने कहा कि फोरलेन के साथ बनी सर्विस रोड में स्पीड ब्रेकर लगाने की मांग कई बार की जा चुकी है लेकिन उस पर कोई गौर नहीं किया गया सर्विस रोड पर स्पीड ब्रेकर बनना अति आवश्यक है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *