टांवा स्कूल ने जीता आल रांउड बैस्ट का खिताब

बल्ह खंड अंडर 14 छात्रों की खेलकूद प्रतियोगिता संपन्न
 नेरचौक 8 जून (बीना चौहान) : बल्ह खंड के छात्रों की खंड स्तरीय अंडर 14 खेलकूद प्रतियोगिता का समापन राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बाल भंगरोटू में  बुधवार को हुआ। इस अवसर पर नगर परिषद अध्यक्षा डाॅ नर्मदा अभिलाषी बतौर मुख्य अतिथि कार्यक्रम में पहुंची। विद्यालय की प्रधानाचार्या माया गुलेरिया ने मुख्यातिथि का पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया। तत्पश्चात मुख्यअतिथि को शाल व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। स्कूली छात्राओं ने इस मौके पर स्वागत गीत प्रस्तुत किया व वन्दे मातरम गीत गाया। मुख्य अतिथि ने इस मौके पर खिलाड़ियों द्वारा निकाले गए मार्च पास्ट को सलामी दी। वहीं इस मौके पर मुख्यातिथि ने प्रतियोगिता को सफलता पूर्वक सम्पन्न करवाने और तन मन धन से अपना सहयोग देने वालों को सम्मानित किया। इस मौके पर विद्यालय की छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए। डाॅ नर्मदा अभिलाषी ने इस प्रतियोगिता में अव्वल रहने वाले खिलाड़ियों व टीमों को स्मृति चिन्ह व ट्राफी देकर सम्मानित किया। उन्होंने इस मौके पर खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ खेलना भी उतना ही महत्वपूर्ण है जितना कि पढ़ना । उन्होंने कहा कि खेलों को पूरी लग्न से खेलने पर भी ऊंचाइयों को छुआ जा सकता है। मुख्यातिथि ने इस प्रतियोगिता के आयोजन के लिए प्रधानाचार्या माया गुुुलेरिया को इक्कीस हजार रुपए की नकद राशि भेंट की।

खेल प्रतियोगिता के विभिन्न मुकाबलों में जो स्कूल अव्वल रहे हैं उनमें रावमावि लोहारा ने वालीबाल में प्रथम व राउपा गाती ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया है। कब्बड्डी में किंग जॉर्ज रायल पब्लिक स्कूल नेरचौक प्रथम व रावमावि घासणू द्वितीय रहा। खो-खो में रावमावि टांवां पहले स्थान पर जबकि रावमावि घासणू दूसरे स्थान पर रहा। बैडमिंटन में रावमावि टांवां ने प्रथम व किंग जॉर्ज रायल पब्लिक स्कूल नेरचौक ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। योगा में रावमावि बगला पहले व राउपा गाती दूसरे स्थान पर रहे। चैश के मुकाबले में किंग जॉर्ज रायल पब्लिक स्कूल नेरचौक के उत्पल शर्मा ने पहला रैंक हासिल किया है। जबकि रावमावि लोहारा के दिव्यांश राणा ने दूसरा, रावमावि बगला के मनीष कुमार ने तीसरा, राआवमावि बाल भंगरोटू के हितेन ने चौथा तथा रावमावि घासणू के लक्ष्य ने पांचवां स्थान हासिल किया है। भाषण प्रतियोगिता में रावमावि मैरामसीत ने प्रथम व रावमावि लोहारा ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। वोकल सांग में किंग जॉर्ज रायल पब्लिक स्कूल नेरचौक ने पहला तथा रावमावि भंगरोटू ने दूसरा स्थान हासिल किया है। क्लासिक सांग में राउपा सकरोहा प्रथम तथा ग्रुप सांग में किंग जॉर्ज रायल पब्लिक स्कूल नेरचौक प्रथम रहे। वन एक्ट प्ले में किंग जॉर्ज रायल पब्लिक स्कूल नेरचौक प्रथम तथा फोक डांस में रावमावि भंगरोटू प्रथम रहे। अनुशासन में रावमावि बगला प्रथम व रावमावि कुम्मी द्वितीय स्थान पर रहे। मार्च पास्ट में रावमावि भंगरोटू व रावमावि गागल प्रथम व रावमावि बगला द्वितीय रहे। जबकि आल राउंड बेस्ट का खिताब रावमावि टांवां को मिला। इस मौके पर ट्रक यूनियन नेरचौक के प्रधान एवं पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष अजय ठाकुर, रावमावि पैड़ी के प्रधानाचार्य सुरजीत सिंह, वरिष्ठ अध्यापक मुनि लाल तलवार सहित अन्य बहुत से गणमान्य लोग  उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *