8 जून 2023
बम्म पंचायत के टांडा गांव में एक व्यक्ति की ओर से अपनी पत्नी की बेरहमी से पिटाई करने के मामले में भारी संख्या में लोग आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग लेकर भराड़ी थाने पहुंचे।
इस दौरान जहां पीड़ित महिला के मायके के कुछ लोग थे, वहीं आरोपी के गांव के अधिकतर लोगों ने भी पीड़िता के पक्ष में आवाज बुलंद करते हुए अपने बयान दर्ज करवाए। गांव के लोगों ने कहा कि व्यक्ति पहले भी कई बार शराब पीकर अपनी पत्नी के साथ मारपीट कर चुका है। लोगों ने बताया कि इस बार लोहे के सरिये से आरोपी ने अपनी पत्नी की पिटाई की है। इस सारे मामले की शिकायत भराड़ी थाना में की गई है। भराड़ी पुलिस ने व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। वहीं, पीड़ित महिला को गंभीर हालत में हमीरपुर अस्पताल रेफर कर दिया गया। जहां पर महिला का उपचार चल रहा है। व्यक्ति ने जिस तरह से अपनी पत्नी की पिटाई की है उसकी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद वीरवार को गांव के दर्जनों लोग और महिलाएं भराड़ी थाना पहुंच गए। इस दौरान गांव के लोगों में शामिल खेमराज, कश्मीर, देशराज, नंदलाल, सुनीता, बीना, कमलेश, ब्रह्मी देवी, रंजू, अनु, सुषमा, राजकुमारी सहित अन्य लोगों ने थाना में पहुंचकर आरोपी को हिरासत में लेने की मांग की।
लोगों ने कहा कि आरोपी को अभी थाने बुलाकर सलाखों के पीछे किया जाए। वहीं, पीड़िता के भाई करतार सिंह ने कहा कि उसकी बहन के साथ पहले भी उसका पति मारपीट करता रहा है। शराब के नशे में मारपीट करना आए दिन का काम हो गया है। उन्होंने अपने जीजा के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की। मौके पर मौजूद लोगों का आक्रोश इतना था कि इस तरह अपनी पत्नी की निर्मम पिटाई करने वाले के खिलाफ अगर पुलिस कार्रवाई नहीं करेगी तो गांव के लोग खुद आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करेंगे। गांव के कुछ लोगों ने व्यक्ति के खिलाफ बयान दर्ज करवाए हैं कि यह अक्सर अपनी पत्नी को मारता है। जिस तरह से उसने मंगलवार रात को सरिये से अपनी पत्नी की पिटाई की, उससे साफ जाहिर हो रहा है कि यह अपनी पत्नी को जान से मारने पर उतारू था।
भराड़ी थाना प्रभारी देवानंद ने बताया कि टांडा गांव में व्यक्ति की ओर से अपनी पत्नी की पिटाई करने के संदर्भ में उसी वक्त मामला दर्ज कर लिया गया था। अब चिकित्सकों की रिपोर्ट के बाद आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। आरोपी देशराज को थाना में बुलाया गया, जहां पर उससे पूछताछ की जा रही है। इस पूरे मामले की प्राथमिकता के आधार पर जांच की जा रही है।