3 जून 2023
ब्यूरो
भोरंज पुलिस ने लज्याणी जंगल में दो युवकों से 3 ग्राम चिट्टा बरामद किया है। मिली जानकारी के अनुसार पुलिस थाना भोरंज की एक टीम लज्याणी जंगल में नाके पर मौजूद थी । नाके के दौरान जब एक गाड़ी में बैठे सुशांत कुमार पुत्र सतीश गांव व डाकघर बधानी तहसील भोरंज जिला हमीरपुर व ययुव राज पुत्र धर्म सिंह गांव व डाकघर लुद्दर महादेव तहसील भोरंज की तलाशी ली गई तो 3 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया। जिस पर पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर कार्यवाही शुरु कर दी है। मामले की पुष्टि थाना प्रभारी भोरंज मस्तराम की है।