राज्य स्तरीय योगा ओलम्पियाड में भाग लेंगे राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कोट के विद्यार्थी स्पर्श व आयुष
3 जून 2023
बीना चौहान
उपतहसील भराड़ी के तहत आने वाले राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कोट ने जीता ज़िला स्तरीय योगा ओलंपियाड में उप विजेता का खिताब जीता है।
ज़िला स्तरीय योगा ओलंपियाड बिलासपुर में दो जुलाई को हुआ था उसमें राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कोट ने उपविजेता का खिताब जीता।कोट पाठशाला की शारीरिक अध्यापिका मंजू बाला ने बताया कि पाठशाला से दो विद्यार्थी स्पर्श व आयुष ने जिला स्तरीय योगा ओलंपियाड में भाग लिया व अपनी योग कलाओं से उप विजेता का खिताब हासिल कर राज्य स्तरीय योगा ओलम्पियाड में भाग लेंगे।मंजू बाला ने बताया कि योग भारत की प्रचीन कला है अतः योगा को दैनिक दिनचर्या में सभी लोगों को अपनाना चाहिए।इस जीत की ख़ुशी में पाठशाला के प्रधानाचार्य जोगिंद्र पाल ने अपनी स्वेच्छा से दोनों विद्यार्थियों को 1100 रुपये की राशि ईनाम स्वरूप दी व शारिरिक अध्यापिका मंजू बाला व दोनों विद्यार्थियों स्पर्श व आयुष को बधाई दी।इस अवसर पर पाठशाला का समस्त स्टाफ भी उपस्थित रहा।