योगा में छाई नलसर स्कूल की छात्राएं
नेरचौक, 3 जून (बीना चौहान) खंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में राजकीय माध्यमिक पाठशाला नलसर की छात्राओं ने योगा में द्वितीय स्थान हासिल किया है उनकी इस उपलब्धि पर स्कूल पहुंचने पर उनका जोरदार स्वागत मुख्य अध्यापक अंजना ठाकुर सहित अन्य अध्यापकों ने किया पीईटी तेज सिंह ने बताया कि शिक्षा खंड बल्ह की खंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिताएं घासणू में स्कूल में संपन्न हुई जिसमें नलसर स्कूल की खिलाड़ी छात्राओं ने योगा में द्वितीय स्थान प्राप्त किया है