गतवाड़ के रूपलाल भाटिया लोक निर्माण विभाग उपमंडल भराड़ी से बेलदार के पद से हुए सेवानिवृत्त
3 जून 2023
लोक निर्माण विभाग उपमंडल भराड़ी से रूपलाल भाटिया जोकि बेलदार के पद से सेवानिवृत्त हुए । उन्होंने 16 वर्ष 5 महीने लोक निर्माण विभाग में अपनी सेवाएं दी । रूपलाल भाटिया गांव गतवाड़ के रहने वाले हैं । जो कि अविवाहित हैं । उनका निर्णय था कि रिटायरमेंट घर में ना करके भराड़ी में ही सभी लोगों के साथ मनाई जाए। जो कि उन्होंने अपनी सेवानिवृत्ति पर कर दिखाया और लोअर भराड़ी में विशाल भंडारे का आयोजन किया । जिसमें स्थानीय लोगों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया । रूपलाल भाटिया मजदूर यूनियन ब्लाक घुमारवीं के प्रधान भी रह चुके हैं । इसके साथ ही वे समाज में सेवा करने का मन बनाए बैठे हैं । सेवानिवृत्ति के बाद भी समाज सेवा में अपना सहयोग व योगदान देंगे । इस मौके पर लोक निर्माण विभाग द्वारा उन्हें सम्मानित किया गया तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई । इस मौके पर कनिष्ठ अभियंता महेंद्र सिंह , पर्यवेक्षक कमलेश ठाकुर , देशराज कौशल , नरेश कुमार , तिलक राज शर्मा , पूर्व बीडीसी सदस्य उषा देवी , रणजीत सिंह , भाग सिंह , प्रदीप भाटिया , मीरा देवी , गीता देवी , राजां देवी , रोशन लाल , प्यारी देवी , निर्मला देवी , रीना देवी , बबीता देवी , दुर्गाराम , कर्म सिंह , सोनू , पूजा सहित अन्य लोग मौजूद रहे ।