आस्था संगीता मीनाक्षी और सोनाक्षी का चयन हुआ जिला स्तर के लिए
नेरचौक, 3 जून (बीना चौहान) राजकिय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला लोहारा की छात्राओं ने खंड स्तरीय खेल प्रतियोगिता में अपना दबदबा कायम किया है घासनू स्कूल में आयोजित खंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में लोहारा स्कूल ने कबड्डी का खिताब जीता है, भाषण प्रतियोगिता में मीनाक्षी प्रथम रही है योगा में भी लोहारा स्कूल की छात्राओं ने दूसरा स्थान प्राप्त किया है प्रधानाचार्य निशा गुप्ता द्वारा खिलाड़ी छात्राओं द्वारा स्कूल का नाम रोशन करने पर उन्हें बधाई दी और उनके आने वाली प्रतियोगिता में भी अच्छा प्रदर्शन करने के लिए प्रोत्साहित किया पी ई टी धनदेव ने बताया कि अब यह छात्राएं जिला स्तर में होने वाली प्रतियोगिता में भाग लेंगी कबड्डी में आस्था संगीता सोनाक पूनम श्वेता स्मृति और भूमिका ने दमखम से जीत दिलाई कबड्डी टीम की आस्था और संगीता का चयन जिला स्तर की प्रतियोगिता के लिए हुआ है भाषण प्रतियोगिता में मीनाक्षी प्रथम रही है द्रंग में में आयोजित होने वाली जिला स्तरीय सांस्कृतिक प्रतियोगिता में मीनाक्षी भाग लेगी कबड्डी वॉलीबॉल और योगा की जिला स्तरीय प्रतियोगिता करसोग में होगी जिसमें लोहारा स्कूल की श्रुति का चयन योगा प्रतियोगिता के लिए हुआ है तथा वॉलीबॉल में सोनाक्षी का चयन जिला के लिए हुआ है पीईटी धनदेव ने कहा कि खंड स्तर पर स्कूल की छात्राओं ने बेहतर प्रदर्शन किया है जिला स्तर पर भी छात्राओं से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद है