नेरचौक 1 जून (बीना चौहान) राजकीय केंद्रीय प्राथमिक पाठशाला मुंदडू में केन्द्र स्तरीय निपुण मेले का आयोजन किया गया। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि खण्ड प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी निर्मला देवी शामिल हुए जिन्होंने रिबन काटकर मेले का शुभारंभ किया केंद्रीय मुख्य शिक्षक दुर्गा प्रसाद ने मुख्य अतिथि को बैज व टोपी पहना कर सम्मानित किया निपुण मेले में केंद्रीय पाठशाला मुंदडू के अधीन आने वाली चार प्राथमिक पाठशाला के बच्चों ने भाग लिया मेले में शारीरिक, बौद्धिक, भाषा, गणित की पूर्व तैयार सामग्री व बच्चों का कोना नामक स्टाल लगाए गए थे। सभी स्टाल पर विकास सम्बंधी शिक्षण सामग्री लगाई गई थी। बच्चों ने इस मेले में बढ़ चढ़ भाग लिया व अपना बेहतर प्रदर्शन प्रस्तुत किया। मुख्य अतिथि द्वारा बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए अध्यापकों द्वारा प्रस्तुत की गई शिक्षण अधिगम सामग्री के लिए सभी अध्यापकों व बच्चों को सराहा। अन्त में केन्द्रीय मुख्य शिक्षक दुर्गा प्रसाद द्वारा मुख्य अतिथि, सभी अध्यापकों, विभिन्न पाठशालाओं से आए बच्चों एवं उपस्थिति सभी अभिभावकों का आभार प्रकट करते हुए धन्यवाद किया